स्वांग रचकर चालकों को लूटने वाला बिहारी गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे
सरगना भागने में रहा सफल, गैंग के छह गुर्गो से पूछताछ में सामने आए कई राज
PRAYAGRAJ: हाईवे पर एक्टिव बिहारी गैंग के छह गुर्गे यमुनापार एसओजी टीम व नवाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। लूट के लिए वे ऐसा स्वांग रचते थे कि चालकों का दिल पिघल जाता था। ट्रक या कार में मदद मांग कर बैठने के बाद आगे जाकर लूट लेते थे। ज्यादातर चालकों को मजबूरी बताकर लिफ्ट लेने के बाद शिकार बनाते थे। गैंग का एक शख्स चालक को फंसा कर उसके साथ बैठता था। बाकी के साथी रास्ते में मिला करते थे। इस तरह इनके जरिए हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था।
लूट की बना रहे थे योजना
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में वीरेंद्र कुमार राना निवासी शीतल भकुशाहर थाना सराय जिला वैशाली बिहार, मिथिलेश कुमार यादव निवासी चिरांद थाना डोडीगंज छपरा बिहार, मुन्ना कुमार यादव निवासी पहलेजा शाहपुर पिपरा थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार व अरुण कुमार यादव निवासी जहांगीरपुर पटेलधर थारा सराय जिला वैशाली बिहार, संतराज निवासी बासुपट्टी थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर और उत्तम कुमार निषाद निवासी नया पूरा थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर शामिल हैं। गैंग के ये सभी छह गुर्गे सरगना रिजवान अहमद निवासी नईगंज थाना लायनबाजार जनपद जौनपुर हाल पता सिविल लाइंस के साथ नवाबगंज मोहिउद्दीनपुर सर्विस लेन के किनारे बाग में शुक्रवार देर शाम लूट की योजना बना रहे थे। बताते हैं कि किसी काम से मुखबिर बाग की तरफ गया तो इन्हें योजना बनाते हुए सुन लिया। उसने मामले की खबर एसओजी प्रभारी गंगापार मनोज कुमार सिंह दिया। एसओजी टीम के साथ वह चौकी इंचार्ज मंसूराबाद राकेश कुमार गौतम के साथ बाग में दबिश दे दिए। पुलिस टीम को देखते ही सरगना रिजवान झाडि़यों से होते हुए भाग निकला। गैंग के शेष छह गुर्गो को टीम ने दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए हाईवे के ज्यादातर लुटेरे बिहार के हैं। यह ट्रक या कार चालकों को मजबूरी बताकर लिफ्ट लेने के बाद लूट लिया करते थे। भागे हुए सरगना की तलाश जारी है।
सुरेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज