प्रयागराज (ब्‍यूरो)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल अर्थात कक्षा नौ और दस में बड़े बदलाव की तैयारी की है। 2025-26 से कक्षा नौ में कुल दस विषयों की परीक्षा कराई जाएगी जबकि मेरिट सात विषयों के आधार पर बनेगी। अभी मात्र छह विषयों की परीक्षा ली जा रही है। प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम तीन भाषा पढऩा होगा। कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों के लिए अगले सत्र से बदलाव लागू करने के लिए यूपी बोर्ड ने सुझाव मांगे हैं। ह्वश्चद्वह्यश्चठ्ठष्द्घ2023ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य पर सभी सुझाव 29 जून तक दिए जा सकते हैं।

हिंदी पढऩा सभी के लिए अनिवार्य

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि नए प्रस्ताव में सभी विद्यार्थियों को हिंदी पढऩा अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त संस्कृत, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमी, उडिय़ा, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली, पालि, अरबी, फारसी और अंग्रेजी में से कोई दो भाषाओं को भी पढऩा होगा। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान सभी के लिए अनिवार्य रहेंगे। गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, वाणिज्य, एनसीसी, कंप्यूटर, कृषि या पर्यावरण विज्ञान में से कोई एक विषय चुनना होगा।

कला के किसी एक विषय का चयन जरूर
कला शिक्षा क्षेत्र के तहत चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन या संगीत वादन में से किसी एक विषय का चयन कर पढ़ाई करनी होगी। विद्यार्थियों को शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के तहत नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा समाजोपयोगी उत्पादक एवं समाजसेवा कार्य सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। व्यवसायिक शिक्षा के तहत कुल 31 विषयों में से एक विषय चुनना होगा। शारीरिक, कला एवं व्यवसायिक शिक्षा में 30 नंबर की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। 70 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। शेष विषयों में 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।

बोर्ड परीक्षा के जिला स्तरीय 1201 मेधावी होंगे सम्मानित
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य व जिले की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआइएससीई की परीक्षा के मेधावियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा। महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के बैंक खाते का विवरण संबंधित स्कूल से प्राप्त कर लें। सभी मेधावियों के खाते में पुरस्कार राशि भेजी जाएगी। राज्य व जिले की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों के नाम, माता-पिता के नाम आदि में कोई त्रुटि हो तो उसका समाधान भी तुरंत करा दिया जाए। सम्मान समारोह के आयोजन की तिथि बाद में जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष पांच में 17 और इंटरमीडिएट में 36 मेधावी शामिल हैं। छठवें से दसवें स्थान तक हाईस्कूल में 142 व इंटरमीडिएट में 372 मेधावी हैं। जिले के शीर्ष दस में हाईस्कूल में 700 व इंटरमीडिएट में 501 विद्यार्थी शामिल हैं। संस्कृत शिक्षा परिषद में 10वीं व 12वीं में क्रमश: 11-11, सीआइएससीई में 30 व 17, सीबीएसई में क्रमश: 26 व 22 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।