प्रयागराज (ब्यूरो)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए एल्डर कमेटी और चुनाव प्रक्रिया की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। यह संभावना 16 जनवरी को हाई कोर्ट बार के महासचिव नितिन शर्मा की तरफ से मिटिंग का एजेंडा जारी किये जाने से जताई जा रही है। मंगलवार को भी हाई कोर्ट बार ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पास किया है। इस प्रस्ताव की कापी मीडिया से शेयर की गयी तो इसमें 23 को आम सभा बुलाने का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इससे संशय की स्थिति भी रही। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से वार्षिक सभा के बारे में पूछा गया तो कहा कि कल वकीलों की हड़ताल घोषित की गई है, उसी को छापें। वार्षिक आम सभा को स्थगित करने कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है।
सोमवार को नहीं किया न्यायिक कार्य
सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित था लेकिन हाई कोर्ट खुला हुआ था। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम विग्रह की स्थापना के चलते अधिवक्ताओं की समस्या को देखते हुए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव किया था। इसके चलते कम संख्या में ही अधिवक्ता हाई कोर्ट पहुंचे। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उनमें उत्साह रहा। न्यायविद् हनुमान मन्दिर में सुन्दर काण्ड, भजन कार्यक्रम व भण्डारे का आयोजन भी किया गया। यहां अधिवक्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह की तरफ से जारी की गयी सूचना के अनुसार सोमवार को दिन में दो बजे ओल्ड स्टडी रूम में कार्यकारणी की आपातकालीन बैठक हुई। अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह तथा संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया। संयुक्त सचिव प्रेस के अनुसार मिटिंग में कहा गया कि मुकदमों से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण सम्मानित अधिवक्ताओं को काफी असुविधा हो रही है। अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समक्ष अपनी विभिन्न शिकायतें लेकर आ रहे हैं। इसके चलते मंगलवार 23 जनवरी को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया है। इसमें अयोध्या में नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जनपद प्रयागराज में रूट डायवर्जन के चलते यातायात अव्यवस्थित होने के कारण अधिवक्ताओं को कोर्ट पहुंचने में समस्या हो सकती है। मिटिंग में अमित के श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमरेन्दु सिंह, अंजना चतुर्वेदी, प्रीति द्विवेदी, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह मौजूद रहे।
आम सभा में पेश होगा वार्षिक बजट
उधर, 16 जनवरी को जारी किये गये एजेंडे के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा 23 जनवरी को होगी। इसमें वार्षिक बजट और महासचिव की रिपोर्ट पेश होगी। नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की जायेगी। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 21 फरवरी को समाप्त हो रहा है। बार एसोसिएशन के बाइलाज के अनुसार कार्यकाल समाप्त होने से एक माह पहले चुनाव के लिए वार्षिक सभा बुलाई जानी है। यह भी कहा गया है कि कार्यकारिणी यदि कार्यकाल समाप्ति के एक माह तक चुनाव नही करा लेती तो एल्डर कमेटी बार एसोसिएशन का चार्ज लेकर अगले एक माह में चुनाव सम्पन्न करायेगी। नियमानुसार वर्तमान कार्यकारिणी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए 23 जनवरी को वार्षिक आम सभा बुलाई है।