प्रयागराज (ब्यूरो)। जांच के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित की गई समिति का अध्यक्ष ने स्वागत किया। उनके जरिए मुख्यमंत्री से सम्बंधित लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई जरूरत बताई गई। भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए उन्होंने प्रशासन से उचित कदम उठाए जाने की मांग की। महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय में व उसके सामने कर्मचारियों व अधिवक्ताओं की भीड़ रहती है। यह एक संयोग ही था कि घटना अवकाश के दिन घटना हुई। जिसकी वजह से एक बड़ी घटना बच गई। महाधिवक्ता कार्यालय के ठीक पीछे एक बड़ा भूखण्ड खाली है। उन्होंने शासन से कहा कि इस भूमि को अधिग्रहण करके सरकार को तत्काल नए महाधिवक्ता कार्यालय का निर्माण कराना चाहिए। कहा गया कि जब तक महाधिवक्ता कार्यालय में फाइलों के रखरखाव व रिकार्ड की समुचित व्यवस्था नहीं होती तब तक कोर्ट द्वारा मुकदमों की सुनवाई के लिए अधिवक्ता से दाखिल मुकदमें की छायाप्रति लेकर सुनवाई जारी रखा जाय। ऐसा नहीं होने पर अधिवक्ताओं को होने वाली क्षति की भरपाई संभव नहीं होगी। इस मौके पर मनोज कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह यादव, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।