प्रयागराज ब्यूरो । यह चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक सभी मतदाता को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी परिचय पत्र की छायाप्रति एवं ड्रेस में आना आवश्यक है। अन्यथा की स्थिति में उनको अपने मताधिकार से वंचित होना पड़ेगा। चुनाव समिति द्वारा इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
यह है नियम
सभी अधिवक्ता को अवगत कराया कि बार एसोसिएशन का पूरा चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न होगा और मतदान स्थल पर सख्त सुरक्षा के साथ उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं। मतदान स्थल पर उन्हीं अधिवक्ताओं को प्रवेश की अनुमति होगी। जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है। निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों से अपेक्षा की है कि वे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करें तथा मतदान के दिन उच्च न्यायालय के बाहर कहीं पर भी किसी प्रकार का चुनाव कार्यालय तम्बू आदि न लगायें। चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने कहा प्रत्याशी, मतदान के दिन न्यायालय परिसर के भीतर और बाहर किसी भी प्रकार का टेंट नहीं लगा सकते हैं। अगर ऐसा किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों की धड़कने भी तेज हो गई।