प्रयागराज ब्यूरो । आग की बढ़ती घटनाओं ने फायर ब्रिगेड विभाग की नींद उड़ा दी है। फायर ब्रिगेड हर महीने एयरपोर्ट पर मॉकड्रील करेगा। जिससे वहां काम करने वालों को आग से निपटने की तैयारी कराई जा सके। साथ ही फायर ब्रिगेड भी अपनी तैयारी को जांच परख सके। इसी मद्देनजर फायर ब्रिगेड ने एयरपोर्ट पर फायर ऑडिट की है। फौरी तौर पर सारे उपकरण ठीक पाए गए हैं।
बढ़ती गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनओं में इजाफा हुआ है। खासतौर से आग की घटनाओं में शार्टसर्किट की समस्या प्रमुख रूप से सामने आई है। एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर बिजली वायरिंग का काम होता है.यहां पर वायरिंग का काम सारे मानकों को पूरा करता है, इसके बावजूद आग की घटना की अनदेखी नहीं की जा सकती है। ऐसे में फायर ब्रिगेड ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल की।

सारे उपकरण ओके
एयरपोर्ट पर एक दर्जन से ज्यादा जगह पर हौज पाइप लगी है। जोकि एयरपोर्ट पर बने पानी के टैंक से जुड़ी है। ऐसे में जरुरत पडऩे पर फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले हौज पाइप के जरिए आग को काबू में किया जा सकता है। इसके अलावा फायर इंस्टीग्यूसर लगे हैं। इनका भी इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। स्प्रिंकलर का इस्तेमाल भी आग को बुझाने में मददगार साबित हो सकता है।
फायर बिग्रेड टीम की जांच में सारे उपकरण दुरुस्त मिले।
सुरक्षा कर्मियों को दी जानकारी
फायर ब्रिगेड के सीएफओ आरके पांडेय ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से आग की घटना होने पर की जाने वाली कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। सुरक्षाकर्मियों ने अपनी तरफ से बताया कि हरहाल में लोगों को सुरक्षित रखने के सारे उपाय एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। अग्नि शमन के ऐसे सारे उपकरण मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आग लगने पर किया जा सकता है। और उससे काफी हद तक आग को काबू में किया जा सकता है।
निकास द्वार की ली जानकारी
आग की घटना होने पर यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर कैसे निकाला जाएगा, इसको लेकर सीएफओ ने वहां के सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली। बताया गया कि प्रमुख निकास द्वार के अलावा
अन्य स्थानों पर भी दरवाजे हैं, जिनसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है। सीएफओ ने इसकी पड़ताल भी की।
माकड्रील से जांच जाएगी तेजी
एयरपोर्ट पर अब हर महीने माकड्रील होगी। आग लगने की अचानक सूचना फायरबिग्रेड को दी जाएगी। इसके बाद कितने समय में आग को काबू में किया गया इसको लेकर तेजी की जांच की जाएगी। इसमें फायर बिग्रेड की टीम को कितना समय लगा और एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कितनी जिम्मेदारी उठाई इसका रिकार्ड मेंनटेन किया जाएगा।


एयरपोर्ट पर हर महीने माकड्रील की जाएगी। वहां आग लगने की घटना पर कैसे उससे निबटा जाएगा, इसकी तैयारी को परखा जाएगा। एयरपोर्ट पर फायर ऑडिट किया गया, सब कुछ ओके है।
आरके पांडेय, सीएफओ, फायर ब्रिगेड