बांस से ठेलकर जेसीबी में लादकर गड्डे में फेंकी गई एक व्यक्ति की बॉडी
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की छानबीन में उतरांव एरिया का निकला वायरल वीडियो
PRAYAGRAJ: कोरोना काल में कोई इंसानियत दिखा रहा तो कुछ इसका गला घोंटने पर उतारू हैं। मौत के बाद एक व्यक्ति की बॉडी को बांस से ठेल कर जेसीबी में भरा गया। इसके बाद गांव के बाहर बनाए गए गड्ढे में फेंक कर मिट्टी डाल दिए। फेसबुक पर वायरल इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस वीडियो की दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने पड़ताल शुरू की। कई घंटे की छानबीन के बाद वीडियो उतरांव थाना क्षेत्र के ढोली सैदहा गांव का निकला।
बीमार हुआ तो साथ छोड़ दिए अपने
गांव में मालूम चलने के बाद जानकारी जुटाई गई तो बातें सामने आई उससे करुणा कराह उठी। दरअसल ढोली सैदहा गांव निवासी वृद्ध के बेटे नहीं थे। इसलिए वह बेटी के पास उसके मायके में ही रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी प्रॉपर्टी बेटी को दे रखे थे। बेटी के पास उसकी कुछ दिन पूर्व तबीयत खराब हो गई। बेटी के घर वाले उसे बीमार हालत में रात के वक्त दरवाजे पर छोड़कर चले गए। उन्हें शक था कि उसे कोरोना हो गया है। कोरोना के भय से यहां भी उसे परिवार से मदद नहीं मिली। परिवार के कुछ लोग इतना किए वृद्ध को उसके घर के अंदर कर दिए। एक दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। कोरोना से मौत समझ लोग जेसीबी मंगवाए और मकान का गेट तोड़ दिए। किसी तरह तख्त पर सहित बॉडी को बाहर निकाले। इसके बाद एक बड़े बांस के सहारे तख्त से ठेल कर उसकी बॉडी जेसीबी में के डंपर में भरी गई। जेसीबी उसकी बॉडी लेकर गांव के बाहर पहले से बनाए गए एक गड्ढे में फेंक दी। कुछ लोग कफन आदि दूर से उसके ऊपर फेंककर मिट्टी डलवा दिए। वायल वीडियो को देख फेसबुक पर तमाम लोग इंसानियत को कोसने से खुद को नहीं रोक सके।
वायरल वीडियो के बारे में मालूम चलने के बाद जानकारी कराई गई थी। मृतक बेटी के पास रहता था। पूछताछ में बताया गया कि लोग उसे बाकायदे कंधा दिए थे। यदि वीडियो में इस तरह से उसे दफनाया गया तो गलत है। लोगों को डर था, तो सूचना देते उसका अंतिम संस्कार पुलिस करवा देती।
प्रवीण सिंह, प्रभारी निरीक्षक उतरांव