प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के अंदर नौ कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर यूपी बोर्ड के हुए एग्जाम की कॉपियों को जांचने का काम चल रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो मूल्यांकन कार्य में करीब 4200 टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से लगभग 500 टीचर्स ऐसे हैं जिनकी ड्यूटी प्रैक्टिकल परीक्षा में लगा दी गई है। एक तरफ मूल्यांकन जरूरी है तो दूसरी ओर प्रैक्टिल परीक्षा का लेना भी। लिहाजा विज्ञान विषय से जुड़े सारे टीचर्स प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए गैर जनपद रवाना हैं। इसका सीधा असर यहां कॉपियों के मूल्यांकन पर पड़ रहा है। कॉपी मूल्यांकन के लिए उनकी जगह किसी दूसरे टीचर्स की ड्यूटी भी जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे। इसकी वजह मूल्यांकन केंद्रों पर तैनात टीचर्स साफ्टवेयर को बताते हैं। कहते हैं कि मूल्यांकन कार्य के लिए साफ्टवेयर पर जिनके नाम चढ़ गए हैं उनकी जगह किसी दूसरे का नाम लोड नहीं हो पा रहा है। हालात यह हैं कि मूल्यांकन केंद्र पर डीईओ बनाए गए प्रवक्ता भी प्रैक्टिकल में हैं और उनकी जगह किसी दूसरे को नहीं रख पा रहे। डीईओ बनाए गए प्रवक्ता के नहीं होने से उनकी टीम यानी कॉपी जांच रहे टीचर्स परेशान हैं। जांची गई कॉपियों का कालमवार मूल्यांकन चार्ज के डाटा को भी साफ्टवेयर एक्सेप्ट नहीं कर रहा।
पिछले वर्षों में नहीं हुआ कभी ऐसा
मूल्यांकन केंद्रों पर तैनात डीईओ व कुछ शिक्षक बताते हैं कि पिछले वर्षों के मूल्यांकन कार्यों में ऐसा नहीं था
वह कहते हैं कि पिछले वर्षों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही हो जाया करती थी
ऐसे में जितने टीचर्स मूल्यांकन कार्य में लगाए जाते थे वह सभी उपस्थित होकर कॉपियों को जांचने का काम करते थे
इस बार पैटर्न में चेंज हुआ और मूल्यांकन में ड्यूटी साफ्टवेयर से लगा दी गई, मूल्यांकन व प्रैक्टिल साथ हो रहा है
अब जिसकी ड्यूटी दोनों जगह है उनके लिए प्रैक्टिल पहले लेना जरूरी है, क्योंकि मूल्यांकन बाद वह नंबर छात्र के प्राप्तांक में जुडऩे हैं