- होम आइसोलेशन के पोस्ट कोविड पेशेंट ब्लैक फंगस की आशंका होने पर मो.नं। 9649418686 पर कर सकते हैं कॉल

ब्लैक फंगस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीजों को एलर्ट किया जा रहा था लेकिन अब होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों के लिए भी हेल्प लाइन नंबर बना दिया गया है। अगर किसी को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने के बाद किसी प्रकार की शिकायत या ब्लैक फंगस संक्रमण के कोई लक्षण दिखते हैं तो वह इस बारे में शिकायत दर्ज करा सकता है। जरूरत पड़ने पर संबंधित मरीज को जरूरी डॉक्टरी सलाह देने के साथ अस्पताल में भी भर्ती कराया जाएगा। साथ ही शहर और ग्रामीण एरिया में काम कर रही आरआरटी यानी रैपिड रिस्पांस टीमों को भी इस मामले को लेकर एलर्ट कर दिया गया है।

नंबर पर तत्काल करें कॉल

बता दें के अब तक 68 हजार मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में हजारों मरीज घर पर ठीक हुए हैं। इनमें से कई मरीजों ने घर पर ही डॉक्टर की सलाह से स्टेरायइड का सेवन किया है। वहीं बहुत से मरीज ऐसे हैं जो घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे और कोरोना से मुक्त हो गए। ऐसे मरीजों को लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने कंटोल रूम के नंबर 9649418686 को पोस्ट कोविड मरीजों के लिए एलॉट किया है। स्वस्थ हो चुके मरीज इस नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी को शेयर कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास रोजाना दर्जनों कॉल ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षणों को लेकर आती है। जो मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं वह काफी परेशान हैं। वह जानना चाहते हैं कि इस संकमण के लक्षण क्या हैं और इससे निजात कैसे मिलेगी।

एलर्ट मोड पर आरआरटी

वर्तमान में शहर और ग्रामीण एरिया में कुल मिलाकर 572 आरआरटी टीमों को तैनात किया गया है। इनकी संख्या में खासा इजाफा किया है। यह टीमें उन मरीजों का हालचाल लेती है जो होम आइसोलेशन पर हैं या इससे डिस्चार्ज हो चुके हैं। अगर किसी मरीज में ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो इसकी जानकारी यह टीमें तत्काल कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि जो मरीज होम आइसोलेशन में रहे हें और उन्हें अभी भी कोई परेशानी है तो इसकी सूचना भी दी जाए। जिससे पोस्ट कोविड प्रोटोकाल के तहत उनका इलाज किया जा सके।

नौ हजार ने लगवाया टीका

इस बीच जिले में सोमवार को नौ हजार से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया। तमाम वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह से लाभाíथायें की लबी लाइन लगी रही। सेंटर खुलने के बाद लोगों ने अपना स्लाट और मैसेज दिखाकर कोरोना टीका लगवाया। इस दौरान 98 सेंटर्स पर 45 साल से अधिक और 28 सेंटर्स पर 18 साल से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। अब तक जिले में साढे चार लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

ये हुए संक्रमित

सोमवार को संक्रमित होने वालों में एसआरएन का वेंटीलेटर इंजीनियर, पफूलपुर आंगानबाडी वर्कर, सीआरपीएपफ कांस्टेबल, यूनाइटेड अस्पताल डॉक्टर, हाईकोर्ट वकील, इलाहाबाद हाईकोर्ट प्यून शामिलरहे। इन सभी की कांटेक्ट टेसिंग की जारही है।

घट गए दस संक्रमित

प्रयागराज में चौबीस घंटे के भीतर दस मरीज घट गए। रविवार को जिले में 174 कोरोना पाजिटिव थे तो सोमवार को यह संख्या घटकर 164 हो गई। वही पांच मरीजों की कोरोना से मोत हो गई। इस बीच 10558 लोगों का कोरोना सेंपल लिया गया। कुल 856 लोग डिस्चार्ज किए गए जिसमें से 36 अस्पताल से और 820 होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए। नोडल कोविड डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि संक्रमण की गति धीमी हो गई है ओर जल्द ही स्थिति सामान्य हो सकती है बस लोगों को सतर्क रहना होगा।