3500
से अधिक लोगों का लाइसेंस हो चुका है एक्सपायर
50
से अधिक लोग रोजाना डॉक्यूमेंट की डेट एक्सपायर होने पर पूछ रहे सवाल
----------------------
आरटीओ ऑफिस में लॉकडाउन से पहले पर-डे 300 से अधिक लìनग लाइसेंस संबंधित होते थे काम
लाइसेंस एक्सपायर होने से लेकर अन्य जानकारी को लेकर लोग आरटीओ ऑफिस में फोन से पूछ रहे सवाल
हेलो सर, मेरी ड्राइविंग लाइसेंस की डेट एक्सपायर कर गई है, क्या करें। कहीं पुलिस चेकिंग के दौरान तो नहीं परेशान करेगी। इस तरह के दर्जनों सवाल आरटीओ आफिस में लोगों की ओर से फोन से पूछा जा रहा है। दरअसल लॉकडाउन की वजह से पिछले कई महीनों से व्हीकल के पेपर संबंधी काम नहीं हो रहे हैं। इससे लोग परेशान है। अधिकारियों की माने तो पर-डे क्वैरी के लिए चार दर्जन से अधिक कॉल आफिस के नंबर पर या अधिकारियों के पास आ रहे हैं।
पकड़ने पर कोई चालान तो नहीं करेगा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में एआरटीओ प्रशासन डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि दिनभर में रोजाना सरकारी नंबरों पर लìनग एक्सपायर होने वाले या हो चुके को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। लोगों को जानकारी का अभाव न होने के डर सता रहा है कि उनका लाइसेंस एक्सपायर होने वाला है या हो चुका है। कहीं आगे चलकर फिर से तो लìनग ड्राइविंग अप्लाई तो नहीं करना पड़ेगा। लìनग लाइसेंस अप्लाई में युवा ज्यादा शामिल है। यही नहीं कुछ लोगों का सवाल है कि ड्राइविंग लाइसेंस 2 दिन पहले या फिर पिछले महीने ही एक्सपायर हो चुका है। अब उनको डर है कि कहीं रास्ते में पुलिस वाले पकड़ते हैं तो लाइसेंस एक्सपायरी होने पर कार्रवाई न कर दें।
चिंता न करें 30 जून तक वैध रहेगा डाक्यूमेंट
एआरटीओ प्रशासन डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस, कार का फिटनेस सíटफिकेट, रजिस्ट्रेशन सíटफिकेट या फिर परमिट एक्सपायर होने वाला है या एक्सपायर हो चुका है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब ये 30 जून तक वैध रहेगी।
आरटीओ में सभी काम 29 मई तक बंद है। बाकी एक्सपायर होने वाले सभी डॉक्यूमेंट 30 जून तक वैलिड रहेंगे। 29 मई के बाद ऑफिस खुलता है तो सभी के पास मैसेज भी भेजा जाएगा। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
डॉ सियाराम वर्मा
एआरटीओ प्रशासन, प्रयागराज