- 11 सितंबर को महामहिम का प्रस्तावित है संगमनगरी प्रवास
- हाई कोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में बनाया जा रहा है मंच
प्रयागराज
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के संगमनगरी आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो चली हैं। हाई कोर्ट के पीछे पोलो ग्राउंड में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ स्थित परिसर में मंच बनाने का काम शुरू हो गया है। झलवा स्थित प्रस्तावित विधि विश्वविद्यालय परिसर में भी मंच बनाने की तैयारी है, लेकिन प्रोटोकाल नहीं मिला है, इसलिए वहां काम नहीं शुरू हुआ है। फिलहाल शहर के मुख्य मार्गो को चमकाया जा रहा है। फ्लाईओवर के डिवाइडरों की रंगाई पुताई तेज हो चली है।
12 मंजिला इमारत का करेंगे शिलान्यास
झलवा में बनाए जाने वाले विधि विश्वविद्यालय के अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में 12 मंजिला इमारत का शिलान्यास करने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 11 सितंबर को प्रयागराज आएंगे। उनका मिनट-टू-मिनट का प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों को लखनऊ स्थित अफसरों से मौखिक निर्देश मिले हैं इसलिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति विमान से बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से सड़क मार्ग अथवा हेलीकाप्टर से हाई कोर्ट आ सकते हैं। इसलिए एयरपोर्ट से लेकर हाई कोर्ट परिसर तक सड़क की सफाई और डिवाइडर की रंगाई का काम चल रहा है। इस रास्ते के गड्ढों की पैचिंग कराई जा रही है। सड़क किनारे चौफटका और झलवा की तरफ झाडि़यां थी, उसकी भी कटाई की जा रही है। राष्ट्रपति और उनका सुरक्षा दस्ता एयरपोर्ट से हाईकोर्ट तक हेलीकाप्टर से भी आ सकता है। इसलिए पोलो ग्राउंड में तीन हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग की टीम वहां पर काम कर रही है।
अधिकारियों ने दौरा कर तैयारियों को परखा
दोपहर बाद डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सहित कई अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। सफाई के काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया। पेंटिंग और सफाई के अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर जल्द से जल्द करने को कहा गया है। हाई कोर्ट परिसर के क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रपति का मंच बनेगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। यहां पर वाटर प्रूफ टेंट लगाया जाएगा। टेंट लगाने के लिए टेंडर निकाला गया है। मंगलवार तक वह फाइनल हो जाएगा तो आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इधर 12 मंजिला इमारत बनाने से पहले हाई कोर्ट परिसर की आवासीय कालोनी को गिराने का काम चल रहा है। रविवार को इस काम में जेसीबी भी लगा दी गई।