प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को एक बार फिर लू के थपेड़ों ने शहरियों को परेशान करके रख दिया। सुबह 11 बजे से चार बजे के बीच लू की तपिश से लोगों को जलन की समस्या हुई। पिछले पांच दिन से पारा लगातार बढ़ ही रहा है। बुधवार को पारा एक बार फिर 47 डिग्री पार हो गया। झुलसा देने वाली धूप के साथ लू की तपिश ने शहरियों का चैन छीन लिया है। जहां दिन गर्म बना हुआ है वहीं रात भी बेचैनी पैदा किए हुए है। इस बार गर्मी ने मौसम विज्ञानियों को भी हलाकान कर दिया है।

पछुआ ने कर दिया है हवा को गर्म
पछुआ हवाओं ने मौसम में आग लगा रखी है। राजस्थान से उठ रही हवाओं की तपिश प्रयागराज में महसूस की जा रही है। लगातार पछुआ की उपस्थिति से हवा लू में तब्दील हो जा रही है। वहीं, सूरज की गर्मी लू की तपिश को बढ़ा दे रही है। जिसका असर बुधवार को भी देखने को मिला। लगातार पारे में चढ़ान की वजह से दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है।

पुरवइया का कीजिए इंतजार
आमतौर पर बीस जून तक प्रयागराज में मानसून दस्तक दे देता है। 12 जून हो चुका है। मगर अभी तक मौसम पर पछुआ ही कब्जा जमाए हुए है। जब तक पुरवइया का असर नहीं आएगा तब तक मौसम के यू ही गर्म बने रहने के आसार हैं।

मौसम के ठंडा होने के लिए जरुरी है कि पुरवइया हवा का दबाव बने। मगर अभी पछुआ हवा राजस्थान की तरफ से आ रही है। जिसकी वजह से यहां की हवा भी गर्म होकर लू में तब्दील हो जा रही है। वहीं, सूरज की तपिश भी बरकरार है। जिसकी वजह से पारा चढ़ा हुआ है।
प्रो.शैलेंद्र राय, मौसम विज्ञानी