प्रयागराज ब्यूरो । चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात। यह कहावत मौसम पर बिल्कुल फिट बैठी है। पिछले 15 दिनों से गुलाबी मौसम का मजा ले रहे लोगों को पिछले दो दिनों से गर्मी की कड़वी डोज मिलने लगी है। ऐसे में उनका दिमाग काम करना बंद कर दे रहा है। रविवार को पारा 39 डिग्री सेल्सियस को क्रास कर गया तब लोगों को समझ आया कि अब गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि खुद को गर्मी में बचाकर रखना बेहद जरूरी है।
चार मई के बाद मौसम का यू टर्न
15 दिनों से प्रयागराज का मौसम गुलाबी बना हुआ था। दिन में तेज हवाएं और शाम को तेज बारिश हो रही थी। इसकी वजह से गर्मी का असर नजर नही आ रहा था। लोगों को यह मौसम बेहद भाने लगा था। क्योंकि अप्रैल का लास्ट होने के बावजूद एसी नही चल रहे थे और पंखे से ही रात कट रही थी। लेकिन चार मइ र्को मतदान के बाद अचानक मौसम ने यू टर्न ने लिया है। दो दिन से आसमान एकदम साफ है और पारा चढ़ता जा रहा है। रविवार को
को यह 39 डिग्री दर्ज किया गया।
धीरे धीरे चालीस डिग्री क्रास होगा पारा
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लगातार पारा बढ़ता रहेगा। यह 40 डिग्री सेल्सियस के पैमाने को क्रास कर जाएगा। आसमान साफ रहेगा और सूरज की गर्मी सीधे शरीर को झुलसाएगी। ऐसे में अगर लोगों ने लापरवाही की तो वह हीट स्ट्रोक के शिकार भी हो सकते हैं। अब अगले एक सप्ताह का तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 12 मई तक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाएगा। मई मध्य में गर्म हवाएं तापमन में और बढ़ोत्तरी करेंगी।
बढ़ गई नारियल पानी की बिक्री
पिछले कुछ दिनो ंस मौसम ठंडा होने से सड़क किनारे लगे शिकंजी, नारियल पानी और पना के ठेले पर सन्नाटा पसरा रहा था। लेकिन दो दिन से अचानक यहां पर लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके अलावा तरबूज, खरबूजा और खीरा-ककड़ी की बिक्री भी बढ़ गई है। जो लोग लस्सी से दूरी बना रहे थे वह अब फ्रीजर का ठंडा पानी मांग रहे हैं। आने वाले दो माह तक इनकी बिक्री आसमान छुएगी।
मौसम के साथ इनका करना होगा पालन
सूती और पूरे बदन के कपड़े पहनने होंगे।
गर्मी से आकर अचानक फ्रीज का पानी नही पीना है।
धूप से सीधे एसी में नही जाना है।
धूप में निकलते समय सिर को ढककर रखना है।
चक्कर आने या अधिक पसीना आने पर रुककर आराम करना है।
उल्टी और दस्त होने पर डॉक्टर से सलाह लेना है।
मौसम ने करवट ली है। अब गर्मी तेज पड़ेगी। अगर कोई मौसम के साथ खुद की दिनचर्या में बदलाव नही लाएगा ाते उसके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। धूप में निकलने से पहले सिर को ढककर रखना होगा।
डॉ। मंसूर अहमद