प्रयागराज ब्यूरो । : बाल संरक्षण गृह राजरूपपुर में दाखिल अतीक के दो नाबालिग बेटों की रिहाई पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा। गवाह उमेश पाल व उसके दो गनर की हत्या के बाद धूमनगंज पुलिस दोनों को पकड़ ले गई थी। दोनों को पुलिस किस जगह रखी है यह बात पुलिस कोर्ट की फटकार के बाद ओपन की थी। धूमनगंज इंस्पेक्टर द्वारा दोनों का सही ठिकाना बताए जाने के बाद अतीक के अधिवक्ता ने कोर्ट में तहरीर दी थी। अधिवक्ता के द्वारा दोनों को रिहा कराने के लिए अर्जी सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई थी। इस अर्जी पर न्यायालय द्वारा आज मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।

2 मार्च से हैं बाल संरक्षण गृह में
धूमनगंज एरिया के जयंतीपुर में 24 फरवरी को उमेश पाल व उसके दो गनर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में अतीक सहित उसकी फेमिली का नाम सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी। घटना के बाद दो मार्च को पुलिस अतीक के दो अवयस्क बेटों को पकड़ ले गई थी। इन दोनों बेटों के पकड़े जाने के बाद मर्डर केस की आरोपित शाइस्ता परवीन व पूरा परिवार परेशान हो गया। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस दोनों को कहां रखी है यह बताने से कतराती रही। अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्र ने द्वारा कोर्ट में अर्जी देते हुए दोनों अवयस्कों की सही जानकारी देने की मांग की गई। कोर्ट की फटकार के बाद हत्याकांड के विवेचक व धूमनगंज इंस्पेक्टर राकेश मौर्य ने अतीक के दोनों बेटों का सही ठिकाना बताया था। कोर्ट को विवेचक ने बताया था कि अतीक के दोनों बेटे बाल संरक्षण गृह राजरूपपुर में दाखिल किए गए हैं। अब अधिवक्ता विजय मिश्र के द्वारा अतीक के दोनों अवयस्क बेटों की रिहाई के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। अधिवक्ता ने कहा कि रिहाई अर्जी पर कोर्ट में पांच अप्रैल मंगलवार को सुनवाई होगी।