आरोग्य भारती प्रयागराज द्वारा कोरोना प्रबंधन एवं स्वस्थ जीवनशैली विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

आरोग्य भारती काशी प्रांत की प्रयागराज इकाई द्वारा बुधवार को शंभुनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस, झलवा में 'कोरोना प्रबंधन एवं जीवनशैली' विषय पर स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वाष्र्णेय ने चीफगेस्ट के रूप में किया। डॉ वाष्र्णेय बताया कि स्वस्थ जीवन शैली व सकारात्मक सोच से अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं, जो कोरोना को मात देने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि तनाव से शरीर की इम्युनिटी कम होती है।

संक्रामक महामारी में आयुर्वेद भी है अहम

स्पेशल गेस्ट राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, हण्डिया, प्रयागराज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) जी एस तोमर ने कहा कि आयुर्वेद में आहार, आचार एवं औषध तीन साधन निíदष्ट हैं जिनके परिपालन से हम न केवल कोरोना जैसी संक्रामक महामारी का सामना कर सकते हैं अपितु गंभीर रोगों का भी उपचार सफलतापूर्वक कर सकते हैं। आरोग्य भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक गोविंद ने निरंतर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आरोग्य भारती काशी प्रांत उपाध्यक्ष नागेन्द्र ने कहा कि जब भी बाजार जाएं मास्क जरूर लगाएं। अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्थान के सचिव डॉ के के तिवारी व कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती काशी प्रांत सहसचिव डॉ अवनीश पाण्डेय द्वारा किया गया।