- हजारों की संख्या में वैक्सीनेशन के लिए बाकी हैं हेल्थ वर्कर्स
- पांच फरवरी से होना है फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन हेल्थ विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। नया चैलेंज फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन से जुड़ा है। अभी फर्स्ट फेज के हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन पूरा नही हो सका है और अब सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन को भी हरी झंडी दे दी है। ऐसे में दोनों कैटेगरी को मैनेज करना विभाग के लिए आसान नही होगा।
बाकी हैं 17 हजार हेल्थ वर्कर
चार राउंड हो चुके वैक्सीनेशन में हेल्थ वर्कर्स का रुचि नही लेना सिरदर्द साबित हो रहा है। इसकी वजह से पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। अभी तक बचे हुए 17 हजार हेल्थ वर्कर्स में 6 हजार ऐसे हैं जो चार राउंड में छूट गए। यह लोग किसी न किसी कारण से वैक्सीनेशन के दौरान सेंटर पर नही पहुंचे थे। 29 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन में महज 57 फीसदी ने ही टीका लगवाया है जिससे बैकलॉग की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि जिले में 25 हजार हेल्थ वर्कर्स का फर्स्ट फेज में टीकाकरण होना है।
पहले दिन दस फीसदी को लगेगी सुई
चार और पांच फरवरी को हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है। पांच फरवरी से ही फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है। इसमें सरकारी कर्मचारी, प्रशासन, पुलिस आदि ऐसे लोग शामिल हैं जो कोरोना काल में हेल्थ वर्कर्स के साथ फ्रंट लाइन में थे। इनकी सूची पोर्टल पर फीड हो चुकी है और इसमें से दस फीसदी को इस दौरान टीका लगाया जाएगा। जिसकी तैयारियां रविवार से शुरू कर दी गई हैं।
चार राउंउ में करना होगा खत्म
अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल पर जितने भी फ्रंट लाइन वर्कर्स का डाटा फीड हुआ है उनका वैक्सीनेशन पांच फरवरी को दस फीसदी और इसके बाद 11, 12 और 18 फरवरी को 30-30 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। वही हेल्थ वर्कर्स का मॉपअप राउंड 15 फरवरी को किया जाएगा। इसमें छूटे हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।
थर्ड फेज में बुजुर्ग होंगे शामिल
उम्मीद है कि मार्च में थर्ड फेज का वैक्सीनेशन स्टार्ट हो जाएगा। इसमें पचास साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को वैक्सीन लगाई जानी है। अधिकारियों का कहना है कि इस राउंड में आम जनता के बीच वैक्सीनेशन होगा और इसमें बुजुर्गो को वैक्सीनेट किया जाएगा। बता दे कि मार्च से बाजार में वैक्सीन उपलब्ध होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
पांच फरवरी को दस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। उनका नाम पोर्टल पर फीड किया जा रहा है। फिलहाल हम लोग पोलियो अभियान में लगे हुए हैं।
डॉ। राहुल सिंह, नोडल, कोरोना वैक्सीनेशन