प्रयागराज ब्यूरो । जोश, जज्बा, उत्साह, कमिटमेंट, क्या नहीं दिखा प्रतिभागियों के चेहरे पर। सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सभी को तय समय में अपनी निर्धारित दूरी को तय करना था। हम बात कर रहे हैं रविवार को फ्यूरो शूज बाई रेड चीफ प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की हेल्थान हाफ मैराथन की। इस ऐतिहासिक प्रस्तुति के गवाह हजारों लोग बने। उन्होंने अलग- अलग कैटेगरी की हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। इस दौरान मंच पर रंगारंग कार्यक्रम हुए और प्रत्येक कैटेगरी के विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
इन्होंने किया फ्लैग आफ
हेल्थान का आयोजन चार अलग- अलग कैटेगरी 21, 10, 5 और 2 किमी में किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट विजय विश्वास पंत सहित तमाम अतिथियों ने फ्लैग आफ में हिस्सा लिया। जिनमें फ्यूरो रेड चीफ से विनय यादव, पीयूष निगम, हेल्थ ओके से श्याम सिंह, सोमनाथ तिवारी, साई धाम ग्रुप से राजेश गुप्ता बंटी भैया, विनायक ग्रुप से संजीव अग्रवाल, नाजरेथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर विपिन डिसूजा, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल की निदेशक डॉ। सोनिया सिंह, ज्ञान गुण सागर एनजीओ के डायरेक्टर कुश श्रीवास्तव, टीसीएम एजूकेशन से डायरेक्टर अजय सिंह, त्रिशक्ति डिफेंस एकेडमी के वाईके नीतेश, शक्ति अलमीरा से अर्पित तिवारी, महावीर इंस्टीट्यूट से प्रणव त्रिपाठी, संस्कृति त्रिपाठी, शिवा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल धीरेंद्र पांडेय, सेंट्रल एकेडमी सराय इनायत से रिचा त्रिपाठी, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट धीरेंद्र तिवारी, पांडेय क्लासेज से ब्रजेश पांडेय, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी चेतन व्यास और विनय विक्रम सिंह, अकूरा हॉस्पिटल से डॉ। शेखर चौधरी, एके इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन से एमडी हिमांशु कुशवाहा, जोशीला सत्य प्रकाश टीम कोओर्डिनेटर, मेजा ऊर्जा निगम से एजीएम एचआर मनोज वर्मा, होटल मिलन पैलेस के डायरेक्टर हरजिंदर सिंह, जागरण प्रकाशन लिमिटेड प्रयागराज के जीएम मनीष चतुर्वेदी और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर श्याम शरण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी ने फ्लैग आफ कर प्रतिभागियों को रवाना किया।
दिन निकलने से पहले निकले प्रतिभागी
हेल्थान का आगाज सुबह छह बजे होना था लेकिन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स ग्राउंड एमसीसी
पर प्रतिभागियों का जमघट अल सुबह पांच बजे से लगने लगा था। प्रतिभागी ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी बिब प्राप्त कर रहे थे। देखते ही देखते मैदान पर दौडऩे वालों का जमघट लग गया। जिसको बिब नही मिल सकी वह उदास था और जिसके पास बिब थी वह खुशी से चहक रहा था। सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। फ्लैग आफ होते ही प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दौड़ लगाई।
इनके सिर रहा विनर का ताज
21 किमी कैटेगरी में टाप थ्री में प्रयागराज ने बाजी मारी। इसमें गल्र्स कैटेगरी में श्रेया फस्र्ट, अंजली सेकंड और पूजा तीसरे पायदान पर रहीं। ब्वॉयज कैटेगरी में इस्लाम फस्र्ट और प्रद्युम्न दूसरे स्थान पर रहे। यह दोनों प्रयागराज के थे। जबकि लखनऊ के वीरेंद्र पाल को तीसरा स्थान मिला।
10 किमी किमी कैटेगरी में ब्वायज में अमेठी के इंद्रजीत, गोरखपुर के रुस्तम कुमार और झूंसी प्रयागराज के अमन यादव उर्फ दूधनाथ पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। गल्र्स में पुष्पा यादव भदोही प्रथम, प्रियंका पटेल वाराणसी दूसरे, तीसरे पर अनुष्का गौतम प्रतापगढ़ ने बाजी मारी।
5 किमी कैटेगरी के ब्वॉयज में लखनऊ के अनुपम फस्र्ट, इटावा के अजीत कुमार सेकंड और फूलपुर के सचिन यादव थर्ड प्लेस पर रहे। इसी तरह गल्र्स कैटेगरी में थरवई के अंतिम यादव को पहला, छतनाग की कविता निषाद को दूसरा और बलिया की स्नेहा यादव को तीसरा स्थान मिला।