प्रयागराज ब्‍यूरो। इनको दिया दिया हेल्थ ऑइकॉन अवार्ड
पदमश्री डॉ। बी पाल थेलियथ, आंकोलाजिस्ट, कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल
डॉ। धनेश अग्रहरि, डायरेक्टर, फीनिक्स हॉस्पिटल
डॉ। सिद्धार्थ जायसवाल, एमडीएस इम्प्लांटोलाजिस्ट, मारुति डेंटल क्लीनिक
डॉ। ऋषि सहाय, एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग
डॉ। श्रीश चंद्रा, पशु चिकित्सक
डॉ। गौरव शर्मा, आर्थोडांटिक्स, शर्मा डेंटल क्लीनिक
डॉ। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज
डॉ। पंकज वत्स, डायरेक्टर, लोकप्रिय डेंटल क्लीनिक
डॉ। अनुराग अग्रवाल, डायरेक्टर, पूनम हॉस्पिटल
डॉ। रितु गुुप्ता, को ओनर, प्रीति नर्सिंग होम
डॉ। सोनिया सिंह, डायरेक्टर, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल
डॉ। उमा जायसवाल, डायरेक्टर, शकुंतला हॉस्पिटल
डॉ। आरिज कादरी, डायरेक्टर, प्रयागराज हॉस्पिटल
डॉ। राकेश पासवान, न्यूरो सायकायट्रिस्ट, काल्विन हॉस्पिटल
डॉ। मनोज कुमार अखौरी, अधीक्षक, बेली हॉस्पिटल

स्पांसर्स भी किये गये सम्मानित
दीपक कुमार, डीजीएम, सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक
राज कुमार सिन्हा, एजीएम, पंजाब नेशनल बैंक
संजय कुमार, चीफ मैनेजर सर्किल आफिस, पंजाब नेशनल बैंक
विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मैनेजर सर्किल आफिस, पंजाब नेशनल बैंक
राजश्री सिन्हा, राजश्री वैनिटी
गुड्डू भैया, आदर्श इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स
अंकित गुप्ता, भगवान दास प्रहलाद दास
अभिनव सिंह, राजवंश ज्वैलर्स

हेल्थ फेसिलिटी पर हुआ टॉक शो
प्रोग्राम की शुरुआत में हेल्थ पर टॉक शो आयोजित किया गया। यहां दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सम्पादकीय प्रभारी श्याम शरण ने सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी से हेल्थ फेसेलिटीज पर सवाल किये। इस प्रोग्राम का हिस्सा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह भी बने। शो में सांसद डॉ जोशी ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस हेल्थ फेसेलिटीज को इंक्रीज करने पर है। इसीलिए प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। यूपी और पीजी कोर्सेज की सीटें बढ़ाई जा रही हैं। अस्पतालों का अपग्रेडेशन हो रहा है। नई मशीनें लग रही हैं और नए विंग बन रहे हैं। प्रयागराज में एम्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के हॉस्पिटल में इतनी सुविधाएं एड कर दी जाएंगी कि एम्स जैसी फेसेलिटी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे भी एक कदम आगे बढ़कर काम करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर बीमारियां संचारी होती हैं और यह तेजी से फैलती है। इसीलिए सरकार ने इसकी जड़ को खत्म करने के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्ध और साफ-सफाई पर केन्द्रित काम शुरू कर दिया है। 135 करोड़ की जनसंख्या वाला देश है, थोड़ा समय लगेगा सब कुछ दुरुस्त होने में लेकिन इतना को कहने का समय आ गया है कि प्रयास का असर दिखायी देने लगा है। एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने भी हेल्थ फील्ड में सरकार के प्रयास से हो रहे अपग्रेडेशन के बारे में बताया।

जर्दा के बिना भी गुटखा हानिकारक
प्रोग्राम में सम्मानित हुए पदमश्री डॉ। बी पाल थेलियथ ने कहा कि तंबाकू खाने वालों में कैंसर होना आम बात है। इसी तरह जो लोग बिना तंबाकू का सादा गुटखा खा रहे हैं उनको भी कैंसर होने की संभावना है। इसलिए किसी भी प्रकार के गुटखे का प्रयोग करना बंद करना होगा। इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सकेगा। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसमें जेपीएल प्रयागराज के जीएम मनीष चतुर्वेदी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के क्षेत्रीय सम्पादकीय प्रभारी श्याम शरण श्रीवास्तव, मार्केटिंग हेड अनुराग खरे, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक शुक्ला समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जीएम मनीष चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्याम शरण ने और संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर डॉ जोशी ने रंजना त्रिपाठी को मोमेंटो भेंट किया।