नगर निगम परिसर में सफाईकíमयों ने निकाला जुलूस, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

- मांगे न पूरी होने पर 20 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सफाईकíमयों ने जुलूस निकाला और फिर नगर आयुक्त को नौ सूत्रीय मांग पत्र(ज्ञापन) सौंपा। साथ ही चेतावनी दी है कि मांगों को नहीं माना गया तो 20 जुलाई को नगर निगम में आम सभा करने के बाद सारे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य होंगे।

ये हैं प्रमुख मांगे

यूनियन अध्यक्ष प्रदीप ने मांगों के संबंध में बताया कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाय।

शासन द्वारा स्थानांतरित सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को अविलंब रिलीव किया जाय।

2008 में भर्ती सफाई कर्मचारियों को अविलंब एसीपी का लाभ दिया जाय तथा उनके एसीपी का अंतर एरियर का भुगतान किया जाय।

नगर निगम सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाय और उसके लिये अस्पताल चिन्हित किया जाय।

नियमित और आउटसोìसंग सभी सफाईकíमयों को वर्दी दी जाय तथा बारिश को देखते हुये रेनकोट, जूता उपलब्ध कराया जाय।

जिन सफाई कर्मचारियों से सफाई नायक और क्लर्क का काम लिया जा रहा है, उन्हें अपने मूल काम पर वापस भेजा जाय।

सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ायी जाय

नगर की बढ़ती आबादी और क्षेत्र को देखते हुये सफाईकíमयों की संख्या बढ़ाई जाय। संविदा सफाई कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती की जाय और मृतक आश्रितों को उनकी जगह काम पर रखा जाय। पूर्व में हुये समझौते के अनुरूप ईपीएफ आदि के विवरण के लिये यूनियन कार्यालय में कम्प्यूटर लगाया जाय और पूर्व में हुये समझौते के बिंदुओं पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जुलूस में श्यामबाबू, जगनलाल, संजय, हरिंद्र, राजकुमार, दिग्नारायण, रंगा, रघुनाथ, राम प्रवेश, विनय आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे।