प्रयागराज (ब्यूरो)।गंगा और यमुना नदी में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को नहाने गई 16 वर्षीय जागृति द्विवेदी व उसकी चचेरी बहन 17 वर्षीय श्रेया उर्फ परी यमुना नदी में डूब गईं। लालापुर एरिया के नौढिय़ा यमुना घाट पर हुई घटना की खबर गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के साथ रोते बिलखते परिजन घाट पर पहुंचे। बात मालूम चली तो गोताखोर के साथ पहुंची पुलिस दोनों की बॉडी को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर ली। बॉडी बरामद होते ही परिवार में पसरे मातम को देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। उधर, श्रृंगवेरपुर के श्री राम गंगा घाट दोस्तों संग नहाने गए 22 वर्षीय संदीप की भी डूबने से मौत हो गई। जबकि नवाबगंज पुलिस नाविकों की मदद से एक बचाने में सफल रही।

परिवार के साथ रहती थीं बाहर
लालापुर थाना क्षेत्र के नौढहा तरहार गांव के पास से होकर यमुना नदी आगे बढ़ती है। गांव निवासी अम्ब्रीश द्विवेदी की बेटी जागृति अपने चाचा दिनेश उर्फ पप्पू द्विवेदी की पुत्री श्रेया उर्फ परी भाई कृष्णा के साथ यमुना नदी में नहाने गई थी। सुबह का वक्त था लिहाजा घाट पर गांव के कुछ और भी स्नान के लिए पहुंचे हुए थे। यमुना में नहाते वक्त जागृति और श्रेया गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। बहनों को डूबते हुए देखकर भाई कृष्णा शोर मचाने लगा। उसकी आवाज को सुनकर घाट पर रहे ग्रामीण भी गुहार लगाने लगे। लोगों की पुकार सुनकर नाविक बचाने के लिए यमुना में छलांग लगा दिए। घटना की खबर गांव पहुंची तो ग्रामीणों के साथ परिजन भी घाट पर पहुंच गए। परिवार के दो बेटियों के डूबने से परिजनों ने कोहराम मच गया। खबर पाते ही गोताखेरों के साथ लालापुर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बालिकाओं की बॉडी को पुलिस बरामद कर ली। पानी से बाहर निकाली गई बेटियों की बॉडी को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। एसीपी बारा संतलाल सरोज ने कहा कि परिवार के लोगों ने दोनों की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस पर पंचनामा के बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दी गई है। बताते हैं कि अम्ब्रीश द्विवेदी रायपुर तो दिनेश द्विवेदी दिल्ली में नौकरी करता है। दोनों अपने-अपने पिता के साथ गांव से बाहर रहती थीं। गर्मियों की छुट्टी होने के कारण वे परिवार संग गांव आई हुई थीं।

श्रृंगवेरपुर गंगा नदी में डूबा युवक
नवाबगंज एरिया के पीथीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप पुत्र राम आसरे दोस्त अमित कुमार और सत्यम के साथ गंगा स्नान के लिए सोमवार को श्रृंगवेरपुर श्रीराम घाट पहुंचा था। बताते हैं कि तीनों स्नान के लिए गंगा के पानी में उतरे। संदीप के दोस्त नहाने के बाद नदी से बाहर आ गए। जबकि संदीप काफी देर तक नहाता रहा। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते हुए देखकर लोग शोर मचाना शुरू कर दिए। घाट पर रहे लोगों के शोर को सुनकर नाविक बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दिए। नाविक व मछुआरे उसकी तलाश कर रही रहे थे कि सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाविक व मछुआरे संदीप की बॉडी बरामद कर लिए। बताते हैं कि वह तीन भाईयों व दोहनों में तीसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर पीएसी के जवान तैनात हैं। जवानों के रोकने के बाद भी लोग गहरे पानी में जाने से बाज नहीं आ रहे। थाना प्रभारी नवाबगंज अनूप सिंह ने कहा कि संदीप की बॉडी बरामद करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।