32वें सालाना उर्स मुबारक में जुटे अकीदतमंद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अजीमुश्शान उर्स हजरत सैय्यद रौशन अली शाह र.आ। व हजरत सैय्यद मस्तान अली शाह र.अ। और हजरत सैय्यद गुलाम कादिर र.अ। के प्रोग्राम के मौके पर उर्स का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों उर्स मुबारक में शामिल हुए। इस दौरान जायरीनों ने मिलकर जुलूसे उर्स रौशन अली ने सभी धर्म व हर मजहब व हर सम्प्रदाय के लोगों ने मिलकर उर्स रौशन अली जिंदाबाद जश्न रौशन अली जिन्दाबाद का नारा बुलंद किया। दरगाह मुतवल्ली ने सभी पदाधिकारियों की तरफ से रात्रि में आयोजित जुलूस व चादरपोशी के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

शांति, एकता व कोविड 19 से निजात के लिए मांगी दुआएं

उर्स मुबारक के मौके पर जायरीनों व अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन, चैन, शांति व एकता के साथ ही कोविड 19 से निजात पाने के लिए दुआएं मांगी। दरगाह मुतवल्ली ने कहा कि हम सब भारतीय है, हमारा धर्म इंसानियत है। हम सभी भारतीयों में पैगाम मोहब्बत कायम रहें और हम सब एक होकर एक बनकर हिन्दुस्तान की गरिमा को बनाए रखे। जिससे एकता की मिशाल कायम हो। इस मौके पर नगर निगम व विद्युत विभाग, जल निगम को भी उर्स व जुलूस के रास्ते में साफ सफाई एवं सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया गया।