- तुलारामबाग के प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर किए हमला और तोड़फोड़
- महिला मरीज का इलाज कराने पहुंचे युवकों का हंगामा, चार नामजद
PRAYAGRAJ: महिला का इलाज कराने पहुंचे कुछ लोगों ने तुलारामबाग स्थित सृष्टि हॉस्पिटल में सोमवार को जमकर हंगामा किया। डॉ। शिवप्रकाश पर हमला करने के बाद तोड़फोड़ शुरू कर दिए। हॉस्पिटल में मारपीट व तोड़फोड़ देख पहले से रहे मरीज व तीमारदार सहित कर्मचारी दहशत में आ गए। जानकारी होने पर जार्जटाउन पुलिस पहुंचती इसके पहले हमलावर वहां से भाग निकले। मामले में डॉक्टर की तहरीर पर चार नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ जार्जटाउन में मुकदमा लिखा गया।
पीडि़त डॉक्टर ने दी तहरीर
पीडि़त डॉ। शिवप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह हॉस्पिटल के चेंबर में बैठकर मरीजों को देख रहे थे। इस बीच एक महिला मरीज के साथ तीन युवक हॉस्पिटल पहुंचे। पहुंचते ही महिला का इलाज शुरू करने को लेकर बहस शुरू कर दिए। युवकों ने फोन करके कई और लोगों को बुला लिया। पहुंचे लोगों के साथ मिलकर तीनों चेंबर में घुसकर उनकी पिटाई शुरू कर दिए। खींचतान में उनके कपड़े तक फट गए। यह देख बचाने पहुंचे हॉस्पिटल कर्मचारियों से भी मारपीट करने का आरोप लगाया। कहा है कि मारपीट के बाद हॉस्पिटल में उनके जरिए तोड़फोड़ की गई। उनकी इस हरकत से हॉस्पिटल में पहले से रहे मरीज व उनके तीमारदार सहम गए।
पुलिस के पहुंचते ही भाग निकले
सूचना पर सीओ कर्नलगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर भाग चुके थे। पूछताछ के बाद डॉक्टर की ओर से बाघंबरी गद्दी अल्लापुर निवासी अनुपम शुक्ला, प्रभात शुक्ला, पियूष त्रिपाठी, शिवशंकर के खिलाफ नामजद व 10 अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया। इन सभी पर हॉस्पिटल में घुस कर हमला करने, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धराएं लगाई गई हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष लाल भरत यादव ने कहा कि आरोपित अनुपम व प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डॉक्टर की तहरीर पर जार्जटाउन में केस दर्ज करा दिया गया है। तीन लोग पकड़े भी जा चुके हैं। शेष की तलाश जारी है।
अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज