प्रयागराज (ब्यूरो)। यह भी निर्णय लिया गया कि स्टाम्प रिपोर्टिंग अनुभाग सुनिश्चित करेगा कि प्राप्त फाइल की रिपोर्ट की जाएगी और स्टाम्प रिपोर्टर अपनी रिपोर्ट को उसकी प्राप्ती की तारीख से अगली कार्य तिथि तक सकारात्मक रूप से चिपका देगा। फाइलें जिस क्रम में प्राप्त होती हैं। उसी क्रम में सख्ती से रिपोर्ट की जानी चाहिए। जिन मामलों में दोष की सूचना दी जाती है, उन्हें अलग से रखा जाएगा। उनकी सूची इलाहाबाद उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर प्रतिदिन काम के घंटों के अंत तक प्रकाशित की जाएगी। यह ई-मेल एसएमएस के अतिरिक्त होगा जो वकीलों को दोष बताते हुए भेजे रहे हैं। उपयुक्त न्यायालय के समक्ष मामले को सूचीबद्ध करने में स्वीकृत फाइलें प्राप्त करने के बाद नए दाखिल अनुभागों में 48 घंटे से अधिक समय नहीं लगेगा।
सुधार के बिन्दु पर होगी समीक्षा
इसी के साथ मुख्य न्यायाधीश से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने चार दिनों से चल रही हड़ताल को स्थगित कर दिया है। हड़ताल स्थगित होने के बाद अब सोमवार से न्यायिक कार्य शुरू हो जाएगा। एसोसिएशन द्वारा अगली बैठक 12 सितंबर को बुलाई गई है। इस बैठक में सुधार के बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी। यह निर्णय हाईकोर्ट बार कार्यकारिणी की पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक में लिया गया।
बैठक में जारी किए दिशा निर्देश
बैठक में मुख्य न्यायाधीश द्वारा बार एसोसिएशन को समस्याओं को निस्तारित कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही मुख्य न्यायाधीश ने मुकदमों की रिपोर्टिंग व दाखिले को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। इस आश्वासन के बाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हड़ताल को 15 दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। इसी के साथ महासचिव सत्यधीर ङ्क्षसह जादौन ने कहा कि सोमवार से न्यायिक कार्य शुरू किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने कहा कि वकीलों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव, ओपी ङ्क्षसह, महेंद्र बहादुर ङ्क्षसह, जीएस चतुर्वेदी, विक्रांत पांडेय, संतोष कुमार मिश्र, प्रशांत ङ्क्षसह, अतुल पांडेय, अशोक कुमार ङ्क्षसह, उदय शंकर तिवारी, अभिषेक चौहान,
अश्वनी कुमार ओझा, राजीव शुक्ला, ऋतेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।