प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में बारह विधानसभा हैं और 46 लाख से अधिक वोटर मौजूद हैं। इन सभी को मतदाता पर्ची दी जानी है। इस पर्ची में वोटर की डिटेल के साथ बूथ का नक्शा भी मौजूद रहेगा। जिससे वोटर आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सके। चुनाव आयोग का कहना है कि प्रत्येक वोटर तक इस पर्ची का पहुंचना जरूरी है। शहर दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी सहित तमाम विधानसभाओं के आरओ ने संबंधित बीएलओ से मतदाता पर्ची कलेक्ट करने को कहा है। नियमानुसार इन सभी पर्ची को 22 फरवरी तक वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
दो-दो माडल और एक-एक सखी बूथ
इतना ही नही, चुनाव में महिला वोटर्स को विशेष सुविधा देने के लिए सखी बूथ भी बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सखी बूथ बनाया जाएगा। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर प्रत्येक स्टाफ फीमेल रहेगा। इन बूथों के चयन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा में दो-दो मॉडल बूथ भी बनाए जा रहे हैं। इनमें सेल्फी कोना, टीन शेड, डेकोरेशन सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनका चयन भी किया जा रहा है।
किस विधानसभा में हैं कितने वोटर
विधानसभा वोटर संख्या
फाफामऊ 364000
सोरांव 378212
फूलपुर 406028
प्रतापपुर 403418
हंडिया 399530
मेजा 324789
करछना 346878
इलाहाबाद पश्चिम 454293
इलाहाबाद उत्तरी 438237
इलाहाबाद दक्षिणी 402635
बारा 333123
कोरांव 350569
कुल वोटर्स- 4602812
पांच दिन के भीतर सभी मतदाता पर्ची बांटी जानी हैं। आयोग की ओर से रोजाना खेप आ रही है। बीएलओ से कहा गया है कि तहसील से अपनी पर्ची कलेक्ट कर लें। अगर प्रत्येक वोटर तक यह पर्ची पहुंच जाए तो शत प्रतिशत मतदान होगा।
हर्षदेव पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज