दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने देखा मोहल्ला क्लीनिक का हाल
तीन दिन की फीवर दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दे रहे डाक्टर
प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम दोपहर करीब एक बजे रानीमंडी के अंतर्गत दारा-शाह अजमल के हाते में पहुंची। यहां मोहल्ला क्लीनिक कैंप लगाया गया था। वहां डाक्टर की टीम के साथ अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। महिलाएं अपना चेकअप कराते हुए बता रही थीं कि दो दिनों से बुखार उतर ही नहीं रहा। डाक्टर भी बुखार की दवा देकर घर पर आराम करने करने की बात कह रहे थे। चेकिंग में पता चला कि दिखाने के लिए पहुंचे ज्यादातर लोगों को 101 डिग्री बुखार था। सबको दवा दिया जा रहा था। जिनको 100 या उससे कम था। उनको दवा तक नहीं दी जा रही थी। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने कैंप से चेकअप करा वापस लौट रही चांदनी, आफिया, आयशा, शबाना बेगम से बातचीत की। इन कहना था कि फीवर सौ डिग्री के आसपास है। फीवर तक की दवा नहीं दी गई। डाक्टरों ने सलाह दी है कि गुनगुना पानी खूब पिएं और थोड़ा आराम करें। फुल कपड़ा ही पहनें। सब ठीक हो जाएगा। यहां पहुंचने वालों की दोपहर तक 61 के करीब संख्या थी।

हेल्थ कैंप में फागिंग न होने की शिकायत
टीम सदर बाजार के अंतर्गत गौरव पब्लिक स्कूल गंगा नगर कछार कैंप पहुंची। यहां पर लोगों की भीड़ ठीक-ठाक था। यहां पहुंचे लोगों का चेकअप से ज्यादा क्षेत्र में फॉगिंग न होने की शिकायत प्राप्त हुई। उनका कहना था कि मोहल्ला कछार एरिया में होने के चलते मच्छर का प्रकोप अधिक है। हर घर में आदमी अस्वस्थ है। बच्चे क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कैंप में पहुंचने वालों में सबसे अधिक महिलाएं शामिल थीं। पुरुष मात्र दस प्रतिशत ही थे। अर्चना नाम की महिला ने घर पर बच्चे का सौ डिग्री बुखार आने पर साथ न लाने की बात कह रही थी। डाक्टरों ने उन्हें पिलाने वाली फीवर की दवा दी और बताया कि डेढ चम्मच सुबह शाम पिलाना है। यहां पहुंचने वालों ने दोपहर तक 45 के करीब संख्या थी। मात्र एक व्यक्ति को एडमिट होने की सलाह दी गई। बाकि को घर पर रहकर दवा खाने को कहा गया।

मोहल्ला क्लीनिक खुल जाने से स्थानीय लोगों को बहुत आराम हुआ है, नहीं तो लोगों को अस्पताल तक जाना पड़ता है। वहां पर भीड़ देखकर कई बार लोग वापस लौट जाते थे। यह सुविधा होने से घर की महिलाएं आराम से जाकर चेकअप करा ले रही हैं।
अभिषेक सिंह

101 डिग्री फीवर आ रहा है। डाक्टरों ने बताया कि घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। सिर्फ बचाव व साफ-सफाई से रहें। ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें, तीन खुराक की दवाई दिए है। बोले है इसे खा लें आराम मिल जाएगा।
जागृति

बच्चों लेकर अस्पताल तक जाना संभव नहीं हो पाता था। मोहल्ला क्लीनिक शुरू होने से काफी आराम हो गया। परिवार के ज्यादातर सदस्यों ने चेकअप कराया है। दो को हल्का फीवर आ रहा है। बुखार की दवा मिली है।
रीता मौर्या