प्रयागराज (ब्यूरो)। हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में हुई मौतों के बाद प्रयागराज में जीआरपी और रेलवे अफसर बुधवार को ही एक्टिव हो गए। जीआरपी के एडीजी ने रेलवे जंक्शन पर यात्रियों के आवागमन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। एडीजी ने रेलवे के अफसरों के साथ बैठक करके कहा कि जंक्शन पर यात्रियों के आवागमन को लेकर फुलप्रूफ प्लान बनाया जाए। प्लान बनाने के अलावा उसके इंप्लीमेंट में कोई कोताही न बरती जाए। महाकुंभ में आने वाली भीड़ को सकुशल वापस कराना हम सब की जिम्मेदारी है।
जंक्शन का निरीक्षण भी किया
एडीजी रेलवे प्रकाश डी अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय के साथ रेलवे जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बैठक की। बैठक में कहा कि महाकुंभ विश्व में एकलौता ऐसा आयोजन है, जिसमें एक दिन में करोड़ों की भीड़ जुटती है। आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है। यह तभी संभव है। जब सभी संस्थाएं एक साथ मिलकर काम करें। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कहा कि सभी योजनाओं की जानकारी हर कर्मचारी के पास होनी चाहिए। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए जंक्शन पर यात्रियों के आवागमन, सभी विभागों के साथ समन्वय एवं मैनपावर को लेकर जानकारी साझा की गई।
बिंदुवार हुई चर्चा
बैठक में पौर्ष पूर्णिमा, बसंत पंचमी, मौनी अमावस्या, मकर संक्रांति, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर आने वाली संभावित भीड़ को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। जंक्शन के अलावा छिवकी, नैनी, संगम और सूबेदारगंज जंक्शन पर आवागमन की व्यवस्था की समीक्षा की गई। भीड़ प्रबंधन के लिए आपात स्थिति को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।