प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम एरिया में 19 स्थानों पर गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था की गई है। यह दावा नगर निगम के अवर अभियंताओं द्वारा किए गए हैं। अवर अभियंताओं के जरिए दी गई प्याऊ की यह रिपोर्ट मुख्य अभियंता द्वारा महापौर को सौंपी गई है। दरअसल सोमवार को मेयर द्वारा नगर निगम में पहली बैठक ली गई थी। इस बैठक में उनका फोकस जन सुविधाओं पर ही रहा। नाला सफाई के साथ गर्मी में लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की डिटेल मांगी गई थी। इसके बाद नगर क्षेत्र में लगाए गए प्याऊ की जो रिपोर्ट महापौर को सौंपी गई है। उसे लोग हकीकत से परे मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि बताए गए स्थानों में ज्यादातर जगह पर नगर निगम के प्याऊ आज भी नजर नहीं आ रहे। यदि हकीकत की जांच खुद मेयर कर लिए तो सौंप दी गई रिपोर्ट जिम्मेदारों के गले की फांस बन सकती है।
लोगों के गले नहीं उतर रही रिपोर्ट
गर्मी चरम पर है। मानसून आने में अभी समय है। गर्मियों के दिनों में शहर के अंदर पब्लिक के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम के अफसरों पर होता है। नगर निगम के अफसरों की जिम्मेदारी है कि वह नगर निगम में पब्लिक प्लेस पर प्याऊ का इंतजाम करें। मेयर के जरिए प्याऊ से सम्बंधित सोमवार को मांगी गई रिपोर्ट मुख्य अभियंता द्वारा सौंप दी गई है। बताया गया है कि यह रिपोर्ट नगर निगम के अवर अभियंताओं द्वारा दी गई सूचना पर आधारित है। महापौर को प्याऊ की जो रिपोर्ट दी गई है में उसमें कुल आठ जोन शामिल किए गए हैं। कहा गया है कि यही वह आठ जोन हैं जहां पर जगह-जगह प्याऊ लगाए गए हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में प्याऊ के स्पॉट भी लिखे गए हैं। रिपोर्ट में कोई भी एक स्थान स्पष्ट नहीं लिखा गया कि यहां पर प्याऊ लगाया गया है। रिपोर्ट में गया है कि इस चौराहे के पास उस बस अड्डे के पास। लोगों का सवाल है कि जब पब्लिक बस स्टैंड व चौराहे पर रहती है तो में प्याऊ को इन स्थानों के पास में लगाने की जरूरत क्या थी। कहा जा रहा है कि यदि महापौर खुद इन स्थानों का निरीक्षण कर लिए तो सौंपी गई रिपोर्ट अफसरों के लिए नासूर बन सकती है।
स्थान जहां प्याऊ लगाने का है दावा
जोन-1
खुल्दाबाद मरकरी चौराहा के पास
जोन-2
जीरो रोड बस अड्डा के पास
लीडर रोड स्टोर के पास
लीडर रोड बस अड्डा के पास
गऊघाट चौराहा के पास
जोन-3
भारद्वाज पार्क के पास
रोडवेज बस स्टेशन सिविल लाइंस के पास
सुभाष चौराहा के पास
जोन-4
अलोपी बाग चौराहा के पास
बैरहना चौराहा के पास
जोन-5
नैनी लेप्रोसी चौराहा के पास
नैनी मेवालाल बगिया के पास
नैनी लेप्रोसी पोस्ट ऑफिस के पास
नैनी सरगम तिराहा के पास
नैनी शंकरलाल ढाल के पास
जोन-6
प्रीतम नगर में धर्मवीर चौराहा के पास
जोन-7
मलाक हरहर चौराहा के पास
जोन-8
झूंसी आवास विकास चौकी के पास
झूंसी में लाल चौक के पास
नोट- नगर क्षेत्र में 19 जगह प्याऊ लगाए जाने का दावा नगर निगम ने किया है।