प्रयागराज ब्यूरो । नए साल का स्वागत के लिए युवाओं की टोली शाम से ही शहर में घूम- घूमकर जश्न मनाने में लगे थी। लोगों ने परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया। कई होटलों में नए साल के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। खाने से लेकर जश्न मनाने के सारे साधन मौजूद थे। फिल्मी गानों और डीजे की धुनों पर बार-रेस्टोरेंट व होटल में लोग थिरकते दिखे। देर रात तक लोग नए सान के जश्न में डूबे रहे और एक-दूसरे को बधाई देते रहे। शहर की सड़कों व मुहल्लों में भी नए साल का जश्न देखा गया। होटलों में कपल्स के लिए आयोजित कार्यक्रम में डीजे की मस्ती और लाइप बैंड्स पर देर रात तक धामल हुआ।
सरप्राइज गेम्स भी हुए
बार-कोड रेस्टोरेंट में अंधेरा ढलते ही युवाओं व कपल्स की संख्या बढ़ी और डीजे फ्लोर का आयोजन किया गया। इसमें बदतमीज दिल, बदतमीज दिल, आई एम ए डिस्को डैंसर आदि रिमिक्स गानों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सरप्राइज गेम्स का आयोजन किया गया था। वहीं एक साइड में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जहां पर 2023 वेलकम लिखा हुआ है। लोगों ने उसके आगे खड़े होकर अपने परिवार व दोस्तों के संग सेल्फी ली।
सेलिब्रेट करने के लिए ये जगह परफेक्ट
- सिविल लाइंस स्थित बार-कोड
- सिविल लाइंस स्थित बैरल-बियर एंड रेस्टोरेंट
- सिविल लाइंस पत्रिका चौराहा स्थित फ्लेमी कैफे एंड रेस्टोरेंट
- सिविल लाइंस सुभाष चौराहा स्थित फायर एट नाईट
- सिविल लाइंस स्थित इन फ्रंट ऑफ बीएचएस हेडक्वार्टर
- प्रीतम नगर कॉलोनी स्थित अर्बन फारेस्ट रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल
मिठाइयों की हुई खूब खरीदारी
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मिठायों की खूब खरीदारी हुई। पेस्ट्री, केक आदि के आनलाइन आर्डर दिए गए। खाने की शौक रखने वालों ने गजक, पेठा आदि भी जमकर खरीदा। हर कोई अपने अंदाज में नव वर्ष को मनाने की तैयारी में लगा रहा। पनीर, मटर, मशरूम भी खूब बिका। तमाम मोहल्लों में साउंड सिस्टम लगाकर रात में ही जश्न मनाया गया। आयोजन स्थलों को गुब्बारों को सजाने के साथ मध्य रात्रि खूब धमाल हुआ।
पुलिस ने चलाया जांच अभियान
नव वर्ष की खुशियों को मनाने के लिए निकली युवाओं की टोली को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी सतर्क रही। कहीं उपद्रव न हो इसके लिए जगह जगह जांच अभियान चलाया गया। बाइक सवारों के लाइसेंस देखे गए। बिना हेल्मेट फर्राटा भरने वालों के चालान भी किए गए। सड़क के किनारे वाहन खड़े कर हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस ने कई जगह सख्ती भी की।