प्रयागराज ब्यूरो । शहर के अंदर लगभग सभ्ी बार-रेस्टोरेंट व होटल सज कर तैयार है। सिविल लाइंस स्थित बार-कोड, फायर एट नाईट, बैरल बियर एंड रेस्टोरेंट, फ्लेमी कैफे एंड रेस्टोरेंट, अर्बन फारेस्ट रेस्टोरेंट ने खास इंतजाम कर रखा है। हर कोई अपने कस्टमर को बेस्ट व आर्कषण ऑफर दे रहा है। किसी ने सेल्फी लेने के लिए अलग से सेफ्ली जोन बना रखे है। वहीं कुछ ने डीजे एक्सपर्ट को बाहर से बुला रखा है। शहर के ज्यादातर पार्टी बार-रेस्टोरेंट व होटल और बैंक्वेट हॉल में पहले से बुकिंग हो रखी है। हर किसी ने टाइमिंग के हिसाब से बुक कर रखा है। 31 दिसंबर से ज्यादा एक जनवरी की बुकिंग हो रखी है। फ्लेमी रेस्टोरेंट के मालिक आदित्य तिवारी बताते है कि इंक्वायरी करने पर लोगों को ऑफर्स के बारे में पता चलेगा। जो आया व वापस नहीं जाता है।
रेस्टोरेंट व मॉल में भी कई ऑफर्स
नए साल पर शहर के रेस्टोरेंट के अलावा मॉल व कांप्लेक्सों ने भी खासी तैयारी कर रखी है। लोग ज्यादा मार्केटिंग कर सकें इसके लिए ऑफर्स रखे गये हैं। यह ऑफर्स लिमिटेड डे के लिए रखे गये है। इसमें विंटर ड्रेस भी शामिल है। ऑफर्स के चक्कर में लोग खरीदारी भी जमकर कर रहे है।
नवर्ष के सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी के साथ थाना व चौकी प्रभारियों को गश्त रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीजी जोन भानु भास्कर ने निर्देश दिया है कि
नववर्ष के सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सादी वर्दी में भी महिला पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगी। शहर के मुख्य चौराहे से लेकर रेस्टोरेंट में विशेष निगरानी बरती जाएगी।
- रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर