प्रयागराज ब्यूरो । अक्षयवट-हनुमान मंदिर कारिडोर नामक परियोजना की कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने दिए हैं। हनुमान की मंदिर के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण के परियोजना का श्रीगणेश होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर में अभी एक ही रास्ता प्रवेश और निकास का है।
बनाए जाएंगे भव्य गेट
परियोजना के मुताबिक चार प्रवेश और चार निकास मार्ग होंगे। इसके लिए भव्य गेट बनाए जाएंगे। गर्भगृह की डिजाइन विशेष होगी, जिसका पांच गुना क्षेत्रफल बढ़ जाएगा। जहां दो हजार श्रद्धालु आरती में शामिल हो सकेंगे। हनुमान मंदिर और शंकर विमान मंडपम मंदिर को एक परिसर में रखा जाएगा। दोनों मंदिरों को बेहतरीन बाउंड्री के अंदर रखा जाएगा। चहारदीवारी पर आयल पेंट से प्रयागराज की महिमा और महात्म्य का बखान होगा। जमीन पर राजस्थान का संगमरमर लगेगा। मंदिर में एक घंटे में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, इसकी प्लाङ्क्षनग बनाई जा रही है.किला के अंदर अक्षयवट, समुद्रकूप, पातालपुरी के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य भी कारिडोर का हिस्सा होगा। अक्षयवट से हनुमान मंदिर के लिए विशेष गलियारा बनेगा, जिसकी टीन शेड की खास छावनी बनाई जाएगी। कारिडोर के लिए 151 करोड़ रुपये का एस्टीमेट शासन की ओर से देने की योजना है।

अक्षयवट-हनुमान मंदिर कारिडोर से संगम की दिव्यता-भव्यता बढ़ेगी। इसका कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा, जिससे महाकुंभ के पहले यह प्रोजेक्ट पूरा हो सके। बड़े हनुमान मंदिर के विस्तार से प्रयागराज की आध्यात्मिक आभा बढ़ेगी, साथ ही वर्ष पर्यंत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।
विजय किरन आनंद, कुंभ मेलाधिकारी


सीएम योगी का कदम सराहनीय
सीएम योगी के धार्मिक स्थलों के विकास के कदम की सराहना करते हुए बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास की एक नई गाथा लिखने जा रही है। संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर भी इसी क्रम में शामिल है। इसके लिए संपूर्ण संत और भक्त उनका आभारी रहेगा।
बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा कि वाराणसी कारिडोर, अयोध्या मंदिर और उज्जैन महाकाल मंदिर कारिडोर की तरह प्रयागराज में कारिडोर की सौगात सरकार ने दी है।

चीफ सेकेट्ररी ने किया था विजिट
उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेकेट्ररी दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां पर तीर्थ स्थलों के विकास को लेकर विजिट किया और समीक्षा बैठक भी ली। इसके बाद संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया था। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर का भव्य रूप भक्तों के सामने होगा। इसके लिए सीएम प्रयासरत हैं।