कार व तमंचा आदि बरामद, भागे हुए साथी की तलाश में जुटी पुलिस
PRAYAGRAJ: रात में औद्योगिक के बाद भोर के वक्त नैनी के अरैल रोड पर भी बदमाशों से पुलिस का सामना हो गया। यहां हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी रंजन श्रीवास्तव पांव में गोली लगने के बाद पकड़ा गया। साथ रहा इसका दोस्त भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए रंजन पर 25 हजार रुपये के इनाम बताए गए। नैनी सहित अन्य थानों में इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
भोर में हुआ पुलिस से सामना
अरैल रोड डीपीएस स्कूल के पास सोमवार की भोर नैनी इंस्पेक्टर व नारकोटिक्स स्वाट टीम प्रभारी टीम के साथ गश्त पर थे। बताते हैं कि इस बीच ओमेक्स साइड से एक कार आती हुई पुलिस को दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रुकने के लिए इशारा किया। पुलिस देख वह कार मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। हड़बड़ी में भागते वक्त कार पास स्थित एक बाउंड्री से टकरा गई। इसके बाद सभी कार से उतरकर बाउंड्री की आड़ से फायरिंग शुरू कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे घायल होकर गिरते देख साथी भाग निकला। पुलिस ने घायल को पकड़ कर पूछताछ शुरू की। वह अपना नाम रंजन श्रीवास्तव पुत्र अजय लाल श्रीवास्तव निवासी तिलमापुर करहगर जिला रोहतास बिहार बताया। इसके खिलाफ नैनी थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। एक मुकदमा वाराणसी में भी है। पुलिस के मुताबिक इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी।
मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ नैनी थाने में करीब आठ और वाराणसी में एक मुकदमा दर्ज है। भागे हुए उसके साथी की तलाश जारी है।
आशुतोष मिश्र, एसपी क्राइम