प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट से डेली पैसेंजर्स व फ्लाइट्स की संख्या तेजी से कम होती जा रही है। इस एयरपोर्ट से पहले डेली ढाई हजार से अधिक पैसेंजर्स का आना-जाना होता था, लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से यह संख्या घटकर नौ सौ से एक हजार के आसपास आकर रुक गई है। इसमें बाहरी आने वालों की संख्या है। यहां से जाने वालों की संख्या बहुत कम है। इतना ही नहीं, इस एयरपोर्ट से हर दिन 24 फ्लाइट्स प्रयागराज आती और दूसरे शहरों के लिए जाती है। लेकिन वर्तमान में हर दिन 15 से 16 फ्लाइट्स ही चल रही है। बाकि फ्लाइट्स पैसेंजर नहीं होने की वजह से कैंसिल हो जा रही है।

हर दिन फ्लाइट्स कैंसिल
मुंबई, इंदौर, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, रायपुर व अन्य शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हो रहे है। बीते पंद्रह दिन में आवाजाही कम हो गई है। विमान की सीट बुकिंग भी नहीं हो रही है और विमान कंपनियां को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पैसेंजर्स नहीं के कारण कैंसिल हो रही है।

24
की जगह सिर्फ 15 से 16 फ्लाइट भर रहे है उड़ान
15
दिनों के भीतर बाहर जाने वालों की संख्या पांच हजार के करीब कम हुई
3400
तक घटी बाहर से प्रयागराज आने वाले पैसेंजर्स की तादाद
14
जनवरी से 28 के बीच अप-डाउन मिलाकर पंद्रह हजार भी पैसेंसर्ज नहीं कर सके सफर
1210
के करीब पंद्रह दिन भीतर बुक होने के बाद कैंसिल कराया गया टिकट
15
दिन में पहले तीस हजार से अधिक पैसेंजर्स करते थे सफर
रोजाना चार-पांच फ्लाइट कैंसिल हो रही है। बीच में ठंड के कारण विजिबिलटी भी न मिलना कैंसिल का कारण बन रहा था। एक हजार के आसपास पैसेंजर्स सफर कर रहे हैं। संख्या में काफी गिरावट आई है।
- सुशांत श्रीवास्तव, एयरपोर्ट मैनेजर