एक माह तक चलेगा स्ट्रीट लाइट फेजवाय¨रग का काम

कई उपकेंद्र के ओवरलोड फीडरों का लोड भी किया जाएगा कम

स्ट्रीट लाइट फेजवाय¨रग और कई उपकेंद्र के ओवरलोड फीडरों का लोड कम करने के लिए बिजली विभाग बुधवार से कार्य शुरू करेगा। इसके लिए आधे शहर में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूíत बंद रहेगी। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही मरम्मतीकरण कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी विशेष निर्देश दिए हैं।

30 सिंतबर तक रहेगी कटौती

कल्याणी देवी, करेली, करैलाबाग, पावर हाउस, दारागंज, रामबाग, फोर्ट रोड, गऊघाट, बक्शी बांध, अल्लापुर, बैरहना, कीडगंज, मो। अली पार्क, न्यू खुसरोबाग, ओल्ड खुसरोबाग, आवास विकास, नैनी टीएसएल, एनआइसी द्वितीय, इंदलपुर, अरैल, सोमेश्वरनाथ, काटन मिल, त्रिवेणीपुरम, नई झूंसी, उस्तापुर, कोहना, जेल रोड उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूíत एक सितंबर से 30 सितंबर तक दिन में चार घंटे बंद रहेगी। बिजली विभाग ने सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक इसका समय निर्धारित किया है। इस दौरान स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन अलग से किया जाएगा। साथ ही नैनी, करैलाबाग, कल्याणी देवी, रामबाग आदि उपकेंद्रों में जो भी ओवरलोड फीडर हैं, उसका लोड नए फीडरों पर बांटा जाएगा। ताकि आए दिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित होने वाली आपूíत को समाप्त किया जा सके।

पहले ही काम समाप्त करने की रहेगी कोशिश

मरम्मतीकरण कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय से पहले ही काम को समाप्त करने की कोशिश करें। साथ ही जहां एक-दो फेस बंद करने से ही काम चल सके, वहां अन्य फेजों की आपूíत जारी रखने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया जा सकता है।

स्ट्रीट लाइट फेजवाय¨रग और अन्य कार्यों के चलते चार घंटे बिजली आपूíत बंद की जाएगी। हालांकि, जहां कार्य निर्धारित समय से पहले समाप्त हो जाएंगे, वहां आपूíत पहले ही चालू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी उपकेंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

भविष्य कुमार सक्सेना

अधिशासी अभियंता