प्रयागराज (ब्यूरो)।बमबाजी और लूट जैसी वारदात को अंजाम देने वाला बागी गैंग हॉलैंड हॉस्टल में अपना ठिकाना बना रखा था। इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हॉस्टलों में चेकिंग करना अब तक मुनासिब नहीं समझी। जबकि बागी गैंग का सरगना विवेक यादव सहित गिरफ्तार अन्य गुर्गे हॉस्टल के तीन कमरों में कब्जा कर रखे थे। खुलासे के बाद पुलिस ने खुद कहा था कि गैंग के कई गुर्गे अभी भागे हुए हैं। भागे हुए इन गुर्गों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि पुलिस की पकड़ से दूर यह गुर्गे खुलेआम घूम रहे हैं। प्रकाश में आ चुका खुर्शीद गैंग, नवला खरवार गैंग और लम्बू गैंग व टाइगर गैंग सहित बेहद शातिर जैकी गैंग भी शामिल है। इन सभी आधा दर्जन गैंग के तमाम गुर्गे आज तक नहीं पकड़े जा सके हैं। गैंग के कई सरगना व तमाम मेंबर घटनाओं के बाद जेल भेजे जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए सरगना व गुर्गों द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों का नाम कबूला गया था। पुलिस के पास और उनका एड्रेस होने के बाद भी इन आधा दर्जन खूंखार और शातिर गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वह सभी जिले में पुलिस की आंखों को चकमा देकर घूम रहे हैं। इन गुर्गों के कई साथी व सरगना नैनी जेल में हैं। इसी लिए वह यहां घूम रहे गुर्गे उन्हें जेल से छुड़ाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि साथियों के जेल जाने से नाराज यह गुर्गे बदला लेने की नीयत से फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
प्रकाश में आए गैंग और घटनाएं
बागी गैंग- यह गैंग बमबाजी व दबंगई एवं लूट एव छिनैती में माहिर है। सिविल लाइंस ढाबे पर हमले के बाद यह गैंग प्रकाश में आया था।
गैंग के सरगना विवेक यादव समेत आधा दर्जन गुर्गों को हॉलैंड हॉस्टल से गिरफ्तार किया था, साथी गुर्गे अब भी बाहर हैं
खुर्शीद गैंग- यह गैंग फाफामऊ में हुई दिनदहाड़े हत्या के बाद बेनकाब हुआ था। गैंग में कई हाई प्रोफाइल दर्जन भर शूटर हैं
इस गैंग के सरगना खुर्शीद व कुछ लोग गिरफ्तार किए गए थे, बाकी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं
नवला खरवार गैंग का चेहरा थरवई में हुई सामूहिक हत्या के बाद बेनकाब हुआ था, गैंग के सरगना सहित नौ गुर्गे जेल भेजे गए हैं
प्रकाश में आए दर्जन भर से अधिक गुर्गे अब भी बाहर हैं, माना यह जा रहा कि साथियों की गिरफ्तारी से नाराज ये गैंग फिर बड़ी घटना कर सकते हैं
लम्बू गैंग- गाडिय़ों की चोरी करने में माहिल इस गैंग के आठ गुर्गे करछना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे
चोरी की दस गाडिय़ों को इनसे बरामद करके यमुनापार एसपी ने कहा था गैंग के अन्य गुर्गों की तलाश जारी हैं जो आज तक पूरी नहीं हुई
टाइगर गैंग- इस गैंग को सिविल लाइंस और कर्नलगंज पुलिस ने मिलकर बेनकाब किया था। यह गैंग वाहन चोरी किया करता था
दोनों थाने की पुलिस गैंग के सरगना विवेक उर्फ टाइगर से चोरी की 24 गाड़ी बरामद की थी, फर्जी कागजात भी बनवाता था
जैकी गैंग- सिविल लाइंस के होटल में आयोजित रिंग सेरेमनी में लाखों की ज्वैलरी के गायब होने के बाद गैंग प्रकाश में आया था
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के इस गैंग को नैनी का सटोरिया पंकज अपने घर में संरक्षण देकर कमीशन वसूला करता था
इस जैकी गैंग के भी कई गुर्गे उस वक्त पकड़े नहीं जा सके थे, जिनकी तलाश में लगाई गई टीमें आज तक बाहर घूम रहे गुर्गों को नहीं पकड़ सकीं
गैंग के प्रकाश में आए गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बराबर काम कर रही हैं। लोकेशन मिलेगी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ की लोकेशन मिलने के बाद टीमें भेजी गई थीं, मगर वह ठिकाना बदल चुके थे।
सतीशचंद्र, एसपी क्राइम