प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- प्रशासन ने हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज ई सुविधा केंद्र की शुरुआत की है। यहां पर हज जाने के इच्छुक यात्रियों के आवेदन से लेकर तमाम सवालों के जवाब इन सेंटर्स पर उपलब्ध होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर घोषित की गई है। इसको ध्यान में रखकर ई सुविधा केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
यह हैं पांच सेंटर
जिले में हज यात्रियों की सहायता के लिए जो पांच सेंटर खोले गए हैं वह इस प्रकार हैं। इनमें मदरसा मोहम्मदिया महेवा, मदरसा मदरसतुल बनात मोहिददीनपुर भरेठा, मदरसा अनवारूल उलूम हटिया बहादुरगंज, मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात हंडिया और आरनेलास हायर सेकेंडरी स्कूल करेली को नामित किया गया है। इनके नोडल के तौर पर क्रमश: सबा नियाज, जुनैद अहमद, मो। अजीमउददीन, ऐनुल हसन और हाजी शाद सऊद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि इस बार ऑनलाइन आवेदन किए जाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नही रखा गया है। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में तीन सौ रुपए जमा कराना होगा। आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटो प्रति मान्य होगी।