प्रयागराज ब्यूरो ।शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। एक शख्स चापड़ से 19 वर्षीय अपनी सगी भांजी निशा भारतीय का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। दोपहर बाद हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होते हुए स्तब्ध गांव के लोग घटना स्थल आरोपित के घर जा पहुंचे। वारदात के बाद बिलखते परिजन व भांजी का शव घर पर छोड़कर आरोपित भाग निकला। वह खून से सना चापड़ लेकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचे शख्स के हाथ में खून लगा चापड़ देखकर पुलिस के जवान सन्नाटे में आ गए। पुलिस उसे पकड़कर कुछ पूछताछ करती कि थाना प्रभारी के पास ग्रामीणों का फोन आया गया। ग्रामीणों की सूचना पर आननफानन फोर्स के साथ एसीपी सिटी मौके पर पहुंचे। इस हत्या के पीछे जो कारण सामने आया वह भी चौंकाने वाला है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती मोबाइल से किसी युवक से बात करती थी। आरोपित भांजी परिवार के सम्मान का वास्ता देकर कई दफा मोबाइल पर बात नहीं करने की हिदायत दे चुका था फिर भी वह बाज नहीं आ रही थी। इस बात को लेकर तैश में आए शख्स मोबाइल के बजाय भांजी का जिंदगी से ही कनेक्शन काट दिया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। युवती की मां द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामा व मौसी के सेवा में आई थी ननिहाल
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के तिवारी का तालाब निवासी कांसा देवी के पति भल्लू भारतीय की दस वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियों में बड़ी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी निशा कई साल से बजहा गांव स्थित ननिहाल में रह रही थी। निशा के नाना और नानी जब तक जीवित थे सब ठीक था। उसके नाना और नानी की मौत के बाद अविवाहित मामा राजकुमार पर घर का मुखिया बन गया। राज कुमार पर घर में रहने वाली निशक्त बहन रंसा देवी की भी जिम्मेदारी आ गई। मामा व निशक्त मौसी की देखभाल के लिए कांसा देवी बेटी निशा को मायके भेज दी थी। पिछले कुछ सालों से निशा मामा के यहां ही रहा करती थी। करीब 28 वर्षीय मामा राजकुमार किसी तरह भांजी व बहन के साथ जीवन बसर कर रहा था। कक्षा आठ के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी निशा की किसी लड़के से दोस्ती हो गई थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि भांजी को उस लड़के से फोन पर बात करते देख राजकुमार कई बार फटकार लगा चुका था। उसकी हिदायत व डांट के बाद भी निशा ब्वाय फ्रैंड से बात करना बंद नहीं की। लगातार वह मामा की नजर से बचकर बातें किया करती थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे राजकुमार भांजी निशा को मोबाइल पर बात करते देखा कर आगबूला हो उठा। उसके सिर पर भांजी के कत्ल का खून सवार हो गया। गुस्से में इसकदर आपे से बाहर हुआ कि निशा की वजह जमकर पिटाई किया। इतने पर भी जी नहीं भरा तो घर में रखे चापड़ से भांजी के गले वार पर कर दिया। मीट काटने वाले चापड़ के प्रहार से निशा का गला कट गया। गला कटते ही फव्वारे की तरह निकला ब्लड जमीन पर फैल गया। यह देखकर घर में रही उसकी निशक्त बहन रंसा देवी चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। बात जंगल में आग की तरह फैली तो ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई।
सन्नाटे में आ गए पुलिसकर्मी
थाने पहुंचे राज कुमार के हाथ में खून लगा चापड़ देखकर पुलिस के जवान सन्नाटे में आ गए। उसे पकड़कर पुलिस पूछताछ करती इसके पहले ग्रामीण पुलिस को सूचना दे चुके। खबर पाते ही डीसीपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने युवती की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवती की मां कांसा देवी की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चापड़ व युवती के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कौन करेगा निशक्त रंसा का देखभाल
भांजी के कत्ल में राज कुमार के जेल जाने के बाद घर पर मौजूद उसकी निशक्त बहन रंसा देवी बेसहारा हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि निशक्त रंसा देवी का भरणपोषण अब कैसे होगा और कौन करेगा। सिर्फ वही नहीं, मृत युवती की मां कांसा देवी की भी देखभाल राज कुमार ही किया करता था। अब कांसा देवी भी बेसहारा हो गई है। उसकी शादी सुदा बेटी साथ दी तो ठीक नहीं तो कांसा देवी का भी जीवन और कष्टदायी हो जाएगा।
पूछताछ में घटना के पीछे युवती द्वारा मना करके बाद भी मोबाइल पर किसी युवक से बात करने का कारण सामने आया है। तहरीर के आधा पर केस दर्ज के आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के मोबाइल की भी जांच कराई जाएगी।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी