प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्रवाई से पूर्व आजाद पार्क के सभी गेट बंद कर दिए गए। पहले ही पुलिस ने अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा। इस बीच सेना की ओर से लगाया गया मेला भी समय से पहले बंद करा दिया गया। आजाद पार्क के टिकट काउंटर बंद होने से लोगों को थोड़ा संदेह हुआ। वह जिस गेट पर जाते पुलिस और गार्ड उन्हें अंदर आने से मना कर देते।
आज का दिन ही खराब है
ममफोर्डगंज से सपरिवार आजाद पार्क घूमने पहुंचे सक्सेना परिवार को काफी निराशा हुई। उनका कहना था कि आज का दिन उनके लिए ठीक नही है। बड़ी मुश्किल से पार्क घूमने का समय निकाला लेकिन यहां आने के बाद निराशा हाथ लगी है। बहुत से लोग शाम को टहलने भी पहुंचे थे। उनको भी वापसी का रास्ता दिखा दिया गया। प्रत्येक गेट पर पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद थे। कुछ लोग झुंड बनाकर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनको भी फोर्स ने फटकार कर भगा दिया। पार्क के भीतर पुलिस और पीएसी मौजूद थी। पार्क के स्टाफ को भी कार्रवाई के दौरान ज्यादा मूवमेंट नही करने दिया गया।
आजाद पार्क में अतिक्रमण हटाने से पूर्व ही पन्नालाल रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
जवाहर लाल नेहरू रोड की ओर से पन्नालाल रोड के प्रवेश के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी।
आने वाले लोगों को घूमकर जाने की सलाह दी गई। 12 बजे के आसपास सड़क की बैरिकेडिंग शुरू हो हुई।
सवालों का जवाब देने से बचे अफसर
इसके बाद पन्ना लाल रोड वाले गेट से जेसीबी को पार्क के अंदर भेज दिया गया।
माहौल को देखकर आजाद प्रतिमा वाले गेट नंबर तीन पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग पार्क के बाहर डटे रहे।
गेट नंबर चार और गेट नंबर छह को केवल वीआईपी प्रवेश के लिए रखा गया था।
अतिक्रमण अभियान में लगे अधिकारियों का गेट नंबर छह से प्रवेश दिया यगा था।
देर रात तक जेसीबी की आवाज कानों तक आती रही लेकिन किसी को भीतर नही जाने दिया गया।
अधिकारियों ने फोन पर भी संपर्क करने पर किसी बात का जवाब देना उचित नही समझा।