महर्षि पतंजलि तिराहा तेलियरगंज से सुबह करीब नौ बजे एसटीएफ ने सात को दबोचा

PRAYAGRAJ: रुपये कमाने का शार्ट कट रास्ते पर चले सात लोग जेल पहुंच गए। दौलतमंद बनने की इतनी जल्दी थी कि सातों परीक्षाओं में सेंध लगाना शुरू कर दिए। सातों खुद का साल्वर गैंग बनाकर अभ्यर्थियों को नकल कराने के लिए लाखों रुपये वसूला करते थे। शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा 2021 में सेंध लगाने का पूरा प्लान था। मकसद में सफल होने से पूर्व एसटीएफ ने सातों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी महर्षि पतंजलि तिराहा तेलियरगंज से सुबह करीब नौ बजे की गई। तिराहे पर इनके द्वारा नकल कराने की योजना बनाने की खबर स्पेशल टास्क फोर्स को मिली थी।

12 से 15 लाख में तय था सौदा

पकड़े गए सातों शातिर यह काम पिछले पांच साल से कर रहे हैं। पूछताछ में एसटीएफ को बताए कि शुरू में वह डॉ। केएल पटेल के साथ काम किया करता था। बाद में उसकी पोल खुलने के बाद सभी अलग गैंग बना लिए। इनकी गैंग में आठ से दस लोग शामिल हैं। शनिवार को होने वाली टीजीटी परीक्षा में पास करवाने के लिए अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ था। गिरफ्तार आशीष सिंह पटेल ने बताया कि गैंग में केएल पटेल व अमित वर्मा आडिटर एजी ऑफिस उत्तराखण्ड भी शामिल है। यह दोनों प्रतियोगी परीक्षा के पेपर को लीक करके आउट करवाते हैं। इस बार भी यह उन्हें प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी देने को कहा था। उत्तर कुंजी मिलती इसके पहले गिरफ्तार कर लिए गए। एसटीएफ ने बताया कि संजय कुमार पटेल, सुभाष सिंह पटेल, मनीष सिंह पटेल, राहुल कनौजिया व दिनेश कुमार पटेल परीक्षा सेंटर पर सेटिंग किया करते थे।

इस तरह करवाते थे नकल

1. सेंटर पर अभ्यर्थी की जगह साल्वर को बैठाने का काम किया करते थे। इलेक्ट्रानिक डिवाइस में सिमकार्ड लाया जाता है।

2. सेटिंग ऐसी करते हैं कि डिवाइस व ब्लूटूथ माइक आपस में एक दूसरे से कनेक्ट हो जाय। कान में लगने वाला ब्लूटूथ माइक छोटा होता है। जो कान के अंदर से दिखाई नहीं देता।

3. परीक्षा देने के बाद चुंबक के जरिए उस इयरफोन को बाहर निकाल लेते हैं। परीक्षा में दूसरे की जगह बैठने वाले साल्वर की फोटो ओरिजनल कैंडीडेट्स के फोटो की मिक्सिंग करके नया फोटो तैयार कर एडमिट कार्ड में लगा दिया करते हैं।

4. साल्वर बैठाने व हाईटेक नकल कराकर पास करवाने के लिए 25 से 30 लाख रुपये लेते हैं।

गिरफ्तार साल्वर व गैंग में उनके काम

सरगना धर्मेद्र कुमार उर्फ डीके निवासी वादी का पुरा कमलानगर थाना सोरांव

आशीष सिंह पटेल निवासी गदामार थाना शंकरगढ़ सरगना पेपर आउट कराना

संजय कुमार पटेल निवासीसुलेमपुर उर्फ कमईपुर थाना होलागढ़ सरगना

सुभाष सिंह पटेल निवासी पूरपुर छेदी का पूरा नसरथ पुर थाना सोरांव कंडीडेट लाना

मनीष पटेल निवासी ढेलहा पोस्ट कतरौली थाना फूलपुर कंडीडेट लाना

राहुल कनौजिया निवासी कुसेटा कतरौली थाना फूलपुर सेंटर पर सेटिंग कराना

दिनेश कुमार पटेल निवासी सराय सुल्तान थाना बहरिया कंडीडेट लाना

शातिरों के पास से बरामद हुए सामान

इन सातों के पास से एसटीएफ को तीन ब्लूटूथ, ब्लूटूथ सिम कार्ड डिवाइस, दो लैपटॉप, 12 मोबाइल, तीन आधार कार्ड, 11 विभिन्न बैंकों के चेक, 59 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की छाया प्रति, 22 अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत कार, दो बाइक, एक कूट रचित परिचय पत्र जिला अपराध निरोधक समिति व 65 हजार रुपये मिले हैं।