-अशासकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों का अटका है तबादला
-स्कूलों में पढ़ाने से ज्यादा तबादलों को लेकर परेशान हैं शिक्षक
ALLAHABAD: सूबे के स्कूलों में जुलाई माह की शुरुआत होने के साथ ही पढ़ाई भी शुरू करने का निर्देश है, लेकिन अशासकीय विद्यालयों के टीचर्स पढ़ाई से ज्यादा निदेशालय के चक्कर लगाने में जुटे है। जिले के अंदर ही तबादलों के लिए शिक्षक जून माह से ही निदेशालय के चक्कर लगा रहे है। ऐसे में जुलाई माह शुरू होने के साथ ही स्कूल भी खुल गए, उसके बाद भी तबादले की आस में बैठे शिक्षक लगातार निदेशालय के चक्कर लगाने पर मजबूर है। तबादलों के लिए शिक्षक एडी माध्यमिक डा। मंजू शर्मा के कार्यालय में लगातार आवेदन कर रहे है। उसके बाद भी उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हर दिन निदेशालय पर तबादलों की आस में आने वाले शिक्षकों का जमावड़ा लग रहा है।
सूची तैयार, शासन की चाहिए मंजूरी
जिले के अंदर अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के तबादलों की सूची तैयार हो चुकी है। इस बारे में निदेशालय के सूत्रों की माने तो जिले के अंदर तबादलों के लिए करीब 225 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिसे देखते हुए एडी माध्यमिक की तरफ से जांच के बाद सूची तैयार करा दी गई है। सूची को मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद ही फाइनल सूची जारी हो सकेगी। शासन को शिक्षकों के तबादलों की सूची करीब दो सप्ताह पहले ही भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक शासन की तरफ से कोई भी निर्देश जारी नहीं हो सका है। ऐसे में तबादलों की उम्मीद बांधे शिक्षकों का निदेशालय पर लगातार जमघट लग रहा है।