प्रयागराज ब्यूरो । उप्र सरकार ने कोरोना के नए वैरियंट को देखते हुए शुक्रवार को गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि त्योहारों के सीजन देखते हुए सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों को जांच के लिए अस्पताल में भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। यह भी कहा गया है कि इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इंफेक्शन के मरीजों की जांच अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। इसके लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच और जीनोम सिक्वेसिंग भी कराई जाएगी। कहा गया कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रशिक्षित किया जाए।

मिला एक नया संक्रमित
दूसरी ओर प्रयागराज में शुक्रवार को करेली में एक कोरोना मरीज को चिंहित किया गया है। 24 साल के इस युवक को जांच में पाजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीज में कोरोना के सामान्य लक्षण और घबराने की जरूरत नही है। उसकी निगरानी की जा रही है। चार दिन बाद उसका नमूना जांच के लिए आगे भेजा जाएगा। उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो से एहतियात बरतने की अपील की गई है। भीड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।