प्रयागराज (ब्यूरो)। UP BEd Entrance Exam 2023: उप्र संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में गुरुवार को जीएस और रीजनिंग के सवालों ने अभ्यर्थियों को जमकर परेशान किया। रही सही कसर भीषण गर्मी ने पूरी कर दी। यही कारण रहा कि गर्मी के चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सेंटर्स पर नही पहुंचे। बता दें कि प्रयागराज में परीक्षा कुल 107 सेंटर्स पर आयोजित हुई, जिसमें 11 फीसदी छात्र अनुपस्थित रहे।
माइनस मार्किंग ने छुड़वा दिए प्रश्न
प्रश्न पत्र में राजनीति, खेल, सरकारी योजनाओं और समसामयिक घटनाओं के प्रश्न अधिक थे। इसके अलावा सबसे लंबे समुद्री तट वाले प्रदेश का प्रश्न दोनों पालियों में पूछा गया था। तर्कशक्ति के कुछ प्रश्नों ने छात्रों की कठिन परीक्षा ली। हालांकि माइनस मार्किंग की वजह से कठिन सवालों को अभ्यर्थियों ने छोडऩे में भलाई समझी। एग्जाम में राजनीति से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए थे। इसमें एक प्रश्न मुख्यमंत्री योगी की विधानसभा के संबंधित था। सबसे लंबे तट वाला राज्य कौन सा है। इसके चार विकल्प दिए गए थे। गुजराज, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक। यह प्रश्न दोनों पालियों में रिपीट था।
कहां कितने रहे गायब
बता दें कि प्रयागराज में 40777 परीक्षार्थियों में से पहली पाली में 36337 उपस्थित रहे और 4440 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में 36314 उपस्थित रहे और 4463 परीक्षा शामिल नहीं हुए। प्रयागराज में 11 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं प्रतापगढ़ मे 8.24 प्रतिशत, फतेहपुर में 10.13 प्रतिशत और कौशांबी में 11.53 अनुपस्थित रहे। वहीं
प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय को प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में बने 142 केंद्रों पर परीक्षा के लिए नोडल सेंटर बनाया गया था। केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। साथ ही बायोमीट्रिक उपस्थिति भी दर्ज कराई गई।
अन्य जिलों में अनुपस्थित रहे छात्र
नोडल समन्वयक प्रो। विवेक कुमार ङ्क्षसह ने बताया प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के 142 परीक्षा केंद्रों पर परीक्ष हुई। प्रतापगढ़ में 20 केंद्रों पर हुई परीक्षा 7817 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 7172 शामिल हुए और 645 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 7173 उपस्थित और 644 अनुपस्थित रहे। फतेहपुर में 9 केंद्रों पर 3511 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें पहली पाली में 3153 उपस्थित रहे और 358 ने परीक्षा छोड़ी वहीं दूसरी पाली में 3155 उपस्थित और 356 अनुपस्थित रहे। कौशांबी में छह परीक्षा केंद्रों पर 2453 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 2168 उपस्थित और 285 अनुपस्थित तथा दूसरी पाली में 2170 उपस्थित और 283 अनुपस्थित रहे।
प्रश्न पत्र 50-50 था। न ज्यादा कठिन था और न ही सरल था। यह मॉडरेट था। गर्मी ने भी अधिक परेशान किया। सेंटर पर सादा पानी उपलब्ध था। पंखा चलने के बावजूद पसीना काफी निकला।
अवनेश, हंडिया
पेपर में सामान्य का भाग थोड़ा कठिन था। सवाल हल करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। माइनस मार्किंग की वजह से जो सवाल समझ नही आए, उनको छोड़ दिया गया।
अभय सागर, प्रयागराज
पेपर मे जितने भी सवाल आये थे वो सब बौद्धिक क्षमता पर थे। गर्मी से बहुत बुरा हाल था। पेपर हल करने में बहुत कठिनाई हुई। काफी सवालों को हल करने में सफलता मिली है ।
विनय कुमार, कमला नगर
पेपर के सेक्शन बी मे बदलाव था। इतिहास,भ् ाूगोल, पालिटिक्स के प्रश्नों को कम करके इस बार सोशोलॉजी के प्रश्न आये थे। हिन्दी मे कवि और उनकी रचनाओं की पंक्तियों के बारे में पूछा गया था।
मुकेश कुमार, गाजीपुर