प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रोग्राम स्थल पर जाने के लिए कुल तीन द्वार बनाए गए हैं। मुख्य मार्ग की तरफ वीआईपी द्वार है। इसी मार्ग से प्रधानमंत्री व उनकी फ्लीट एवं सुरक्षा से जुड़े जवान मंच तक पहुंचेंगे। दूसरे मार्ग से अधिकारी व अन्य वीआईपी मंच तक पहुंच सकेंगे। तीसरे द्वार से आने वली महिला लाभार्थी व अन्य लेग कार्यक्रम पर बैरिकेडिंग में प्रवेश करेंगे। सूत्र बताते हैं कि शहर से लेकर परेड ग्राउंड तक करीब पांच हजार बड़ी व छोटी होर्डिंग लगाई गई है। जिस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर है। हर होर्डिंग पर एक किनारे योजनाओं के नाम और महिलाओं की तस्वीर भी छपी है। इस होर्डिंग से महिला सम्बंधी योजनाओं को बताने व महिला सशक्तिकरण की मंशा को दर्शाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं लगभग 20 हजार पार्टी के झंडे व बैनर भी सिटी से परेड ग्राउंड तक टांग दिए गए।
स्लोगन से दिखा रहे भविष्य की तस्वीर
प्रोग्राम से कार्यकर्ताओं को दूर भले रखा गया हो, पर पीएम के आने का उत्साह उनमें कम नहीं रहा। कार्यक्रम स्थल के आसपास और मंच तक लगाई गई होर्डिंग व बैनर पर सरकार के कई उम्दा कार्यों की तस्वीरें उकेरी गई हैं। इन तस्वीरों में सरकार के धार्मिक वर्क जैसे प्रभु श्रीराम मंदिर के शिलान्यास, राम मंदिर का प्रारूप, काशी कारिडोर, यूपी के में बनाए गए नेशनल हाईवे आदि तस्वीरें प्रमुख हैं। इतना ही नहीं कुंभ से जुड़ी भी प्रधानमंत्री की कई मनमोहक तस्वीरें लगाई हैं। परेड ग्राउंड एरिया में काली व लाल और त्रिवेणी रोड सहित सभी सड़कों के किनारे भी होर्डिंग विशालकाय होर्डिंग लगा दी गई हैं। इस होर्डिंग पर भय मुक्त समाज हमारा संकल्प, सुरक्षित नारी इसका पहला विकल्प, आत्म निर्भर और शिक्षित नारी हमारा संकल्प, उन्नत समाज का यही विकल्प, आशाओं को मिली उड़ान, बढ़ रहा प्रदेश का सम्मान जैसे केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाने वाले स्लोगन लिखे हुए हैं।