प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्स ने संसदीय समिति की संस्तुति और वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के आश्वासन के अनुसार 65 वर्ष की आयु पर 5 फीसदी, 70 वर्ष की आयु पर 10 फीसदी और 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 15 फीसदी पेंशन में वृद्धि का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग की गयी। पुरानी पेंशन लागू करने और रेल किराये में सीनियर सिटिजन को छूट दिये जाने की मांग भी उठी।

हेल्थ कार्ड से इलाज में दिक्कत पर चर्चा
मांग की गयी कि स्टेट हेल्थ कार्ड पर कैशलैस इलाज में आ रही दिक्कतों का जल्द निराकरण किया जाय। सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी सेल (पुलिस) के प्रभारी पुलिस निरीक्षक उमाशंकर यादव और शीतल प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी पेंशनर्स से अनुरोध किया कि वे पुराने एसएसपी आफिस में स्थित सीनियर सिटीजन पुलिस सुरक्षा सेल से अपना आइडेंटिटी कार्ड बनवा लें। हेल्प ऐज इंडिया की ओर से स्टेट कोऑर्डिनेटर ने संगठन को जनहित के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पुरस्कृत भी किया। बैठक में डॉ पीके सिन्हा, डॉ सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉ वीके श्रीवास्तव, आरडी कुशवाहा, पीसीएल श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल, अरविंद मालवीय, राजेश यादव, सुशील श्रीवास्तव, तुलसी राम, एमएच चौधरी, एसएन भारती, डॉ सुरेश चंद्रा, योगेंद्र पांडेय, फरहान सिद्दकी, जयश्री आदि मौजूद रहे।