प्रयागराज ब्यूरो गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक विकास भवन में पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों द्वारा नाराजगी जताई गई कि पेंशनर्स की प्रमुख मांगों जैसे पुरानी पेंशन पुन: लागू करने, 65 -70 -75 वर्ष की आयु पर 5-5 प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी, राशिकरण, 8वें वेतन आयोग की घोषणा और वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ववत रेल किराये में छूट जारी करने के संबंध में शासन द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई।

नहीं हो रहा निस्तारण

पेंशनर्स की स्थानीय समस्याएं जो सर्वाधिक मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी समेत कई कार्यालयों में लंबित है उनका लंबे समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी गवर्नमेंट पेंशनर्स

20 को दिन में पत्थर गिरजाघर के पास धरना देंगे। इसके बाद सीएम और पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे।

मनाएंगे वृद्धजन दिवस

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन दिवस से संबंधित कार्यक्रम 8 अक्टूबर (रविवार) को प्रयाग संगीत समिति हाल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी कलाकार वरिष्ठ नागरिक होंगे। जिसमें सभी पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिक आमंत्रित रहेंगे। कार्यक्रम के निदेशक शाहर के जाने माने संगीतकार डॉ पी के सिंहा रहेंगे। दो अक्टूबर को गांधी और शास्त्री जयंती का कार्यक्रम हीरा वाटिका में होगा। इस दौरान महाबीर यादव पूर्व डीएम, डा सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉ वी के श्रीवस्तव, भगवती प्रसाद, जयश्री श्रीवास्तव, आरडी कुशवाहा, एस एन श्रीवास्तव, राजेश यादव, सुशील श्रीवास्तव, श्याम सुंदर सिंह पटेल, वीके श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडेय, सर्वेश कुमार मिश्रा, साधु शरण उपाध्याय, इकबाल अहमद, किरण बाला पांडेय, फरहान सिद्किी आदि पेंशनर्स मौजूद रहे।