प्रयागराज (ब्‍यूराे)नगर में संगठन के सदस्यों के छोटे छोटे ग्रुप/सेक्टर बनाने का उद्देश्य पेंशनर्स के द्वार पर ही एसोसिएशन की सेवा उपलब्ध कराना है। बहुत से पेंशनर्स बीमारी या अत्यधिक उम्र या साधन की कमी या अन्य कारणों से हर माह की द्वितीय शनिवार को विकास भवन में होने वाली बैठक में नहीं आ पाते है। ये बातें पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने गुरुवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मीरापुर में हुई क्षेत्रीय बैठक में कहीं। आयोजन सेक्टर ऑफिसर हरीश कुमार श्रीवास्तव ने और संचालन संयुक्त सेक्टर ऑफिसर शीतला प्रसाद ने किया।
अकेलापन महसूस न करें पेंशनर्स
उन्होंने कहा कि छोटे छोटे ग्रुपों में बैठक होने से आस पास के पेंशनर्स हफ्ते, दस दिन, 15 दिन, में आपस में मिलते जुलते रहेंगे। कोई अकेलापन महसूस नहीं करेगा और सब एक-दूसरे को अपना परिवार मानेंगे। उनमें भाई चारा बढ़ेगा और वे एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होंगे। पेंशनर्स के लिए उपयोगी तमाम जानकारियां एक तरह से अपने क्षेत्रीय सेक्टर ऑफिस में ही मिल जायेगी और उनकी समस्याओ का निदान भी उनके वही रहते हुए यथा संभव हो सकेगा। संयुक्त सचिव डॉ वीके श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर ऑफिस में एसोसिएशन की सदस्यता का फॉर्म, वरिष्ठ नागरिक पुलिस सुरक्षा सेल का आईडी कार्ड बनवाने के फॉर्म आदि अनेक पेंशनर्स के काम की अन्य जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। प्रोग्राम में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मीरापुर के सदस्य डा शंकर लाल जायसवाल को सम्मानित किया गया। महामंत्री उमेश शर्मा, डॉ पीके सिन्हा, उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, आरके गुप्ता, रमेश चंद्र अग्रवाल, हरीश कुमार श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद, डा वीके श्रीवास्तव, पीसीएल श्रीवास्तव, प्रभात कुमार आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे।