प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों को गणित शिक्षक जल्द मिल जाएंगे। विभिन्न प्रदेशों में गणित शिक्षक का पद वर्षो से खाली है। उसे भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष संवर्ग के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता गणित का परिणाम जारी कर दिया है।
12 को सशर्त नियुक्ति मिली
इसके तहत 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। भर्ती में 12 अभ्यर्थी सशर्त चयनित हैं। आयोग ने सीधी भर्ती के तहत अभ्यर्थियों से आवेदन लिया था। साक्षात्कार बीती नौ जुलाई को कराया गया था। चयनितों का ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सशर्त चयनितों को आयोग द्वारा निर्धारित की गई तारीख के अंतर्गत समस्त शैक्षिक दस्तावेज जमा करने होंगे। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
अभ्यर्थियों से मांगे दस्तावेज
लोकसेवा आयोग ने मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत कार्मिक अधिकारी के एक पद की भर्ती निकाली है। अनिवार्य अर्हता 17 अभ्यर्थी पूरी कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, नगर एवं ग्राम्य नियोजन विभाग समूह ख सहायक नियोजक के आठ पदों की भर्ती निकली है। इसके पात्र आवेदकों को एक सितंबर तक परंपरागत आवेदन पत्र व शैक्षिक अभिलेख आयोग भेजना होगा। सचिव जगदीश ने कहा कि तय तारीख के बाद मिलने वाले दस्तावेजों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।