दुकानदार समेत दो आरोपित अभी फरार, 64 पेटी अवैध देशी शराब हुई बरामद

थरवई थाना क्षेत्र में सरकारी ठेके से अवैध शराब बेची जा रही थी। आबकारी और पुलिस ने सोमवार को दुकान पर छापेमारी करते हुए इसका भंडाफोड़ किया। दुकान से 64 पेटी अवैध शराब को बरामद करते हुए सेल्समैन सुनील कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दुकानदार बृजेश कुमार जायसवाल व अवैध शराब की सप्लाई करने वाला अर¨वद जायसवाल अभी फरार हैं। आबकारी विभाग की ओर से दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

आबकारी टीम ने मारा छापा

फूलपुर के बसरही गांव निवासी बृजेश जायसवाल के नाम पर सरकारी देसी शराब दुकान का लाइसेंस हुआ था। उसकी दुकान थरवई के सहीदागंज हेतापट्टी में है। कहा जा रहा है कि लाइसेंसी दुकान की आड़ में अवैध शराब भी बेची जा रही है। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह ने इंस्पेक्टर थरवई राकेश चौरसिया के साथ दुकान पहुंचकर छापेमारी की। जांच के दौरान दुकान से 44 पेटी अवैध देशी शराब मिली। पूछताछ करने पर सरायइनायत निवासी सेल्समैन सुनील ने बताया कि अवैध शराब की सप्लाई अर¨वद जायसवाल करता था। छानबीन के दौरान यह भी पता चला कि अवैध शराब वाली शीशी में नकली क्यूआर कोड लगा दिया जाता था और दूसरे प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य ब्रांड की शराब का होलोग्राम व रैपर भी लगाया जाता था। इस आधार पर दुकान पर मिली 20 पेटी वैध शराब को भी अवैध शराब मानकर तीनों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया और सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लाइसेंसी दुकान पर अवैध शराब पाई गई है, जिसके संबंध में मुकदमा कायम कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दुकान निलंबित कर दी जाएगी और जिले की सभी दुकानों पर चे¨कग जारी रहेगी।

जितेंद्र कुमार सिंह

जिला आबकारी अधिकारी