इलाज के लिए बाइक से लेकर आ रहा था शहर, फाफामऊ पुल से कूदा

PRAYAGRAJ: पिता की बाइक धीमी होते ही अनुराग तिवारी (25) फाफामऊ पुल से गंगा नदी में कूद गया। यह देखते ही उसका पिता शोर मचाते हुए चीखने लगा। बात मालूम चली तो मेहदौरी चौकी इंचार्ज के साथ इंस्पेक्टर शिवकुटी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक गंगा के पानी में उसकी तलाश की गई मगर शनिवार शाम तक कुछ पता नहीं चल सका।

प्रतापगढ़ जिले का है निवासी

शिवकुटी पुलिस के मुताबिक अनुराग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी राकेशचंद्र का बेटा था। शुक्रवार दोपहर पिता राकेशचंद्र बेटे अनुराग को बाइक से लेकर डॉक्टर को दिखाने शहर आ रहा था। बताते हैं कि फाफामऊ पुल पर पहुंचे तो बाइक की रफ्तार धीमी हो गई। इसी बीच अनुराग बाइक से उतरकर पुल से गंगा में कूद गया। यह देख उसका पिता शोर मचाते हुए चीखने लगा। आवाज सुन राहगीन भी ठहर गए। लोग जानकारी शिवकुटी पुलिस को दिए। इंस्पेक्टर व मेहंदौरी चौकी इंचार्ज पहुंचे और गोताखारों एवं नाविकों की मदद से तलाश शुरू करवा दिए। शनिवार देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।

पिता युवक को लेकर इलाज के जा रहा था। पुल पर बाइक धीमी होते ही युवक उतर कर पुल से गंगा में कूद गया। उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

महेश सिंह, इंस्पेक्टर शिवकुटी