प्रयागराज (ब्यूरो)। अपने निर्धारित कार्यक्रम से दो घंटे देरी से पहुंचे सीएम ने अपने भाषण के दौरान पूर्व सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकार में गरीब और व्यापारी की संपत्ति पर भूमािफया और गुंडे कब्जा करते थे। वह स्वयं की जमीन की रक्षा नही कर पाता था। आज हमने माफियाओं से मुक्त कराई गई दो जमीनों पर पीएम आवास योजना का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति अपने इत्र को समाजवादी इत्र बताता था। लेकिन यह इत्र नहीं वह बदबू थी जो गरीबों के आह की प्रतीक थी। जिसने गरीब को शासन की योजनाओं से वंचित कर दिया। अब उस व्यक्ति के घर की दीवारों से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं। कई किलों सोना बरामद हो रहा है। यह वही गरीबों का पैसा था जो सत्ता के संरक्षण में गरीबों से लूटा जा रहा था।
अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति
सीएम ने कहा कि सत्ता में आने से पहले हमने अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाने की बात कही थी जिसका पालन किया जा रहा है। पिछली सरकारों को गरीबों को आवास देने में रुचि नहीं थी। पहले की सरकार गरीबों के आवास, शौचालय हड़प जाती थी जो अराजकता का प्रतीक थी। व्यापारियों का अपहरण कर उनकी जमीन अपने नाम करवा ली जाती थी। अब अपराधियों की हैसियत नहीं है कि जमीनों पर कब्जा कर लें। अब अवैध कमाई होगी तो उस पर सरकार का बुलडोजर चलना तय है। मुक्त कराई जमीनों पर बड़ी कार्ययोजना पर सरकार काम कर रही है। हमने 4.5 साल में प्रदेश में 43 लाख लोगों को आवास दिया है। अकेले प्रयागराज में 1.25 लाख को आवास दिया गया है।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पहले की सरकारें प्रधानमंत्री से मिले विकास के पैसों को खुद पर खर्च करती थीं। शौचालय का पैसा का दुरुपयोग होता था। हमारी सरकार ने यूपी में 2.61 करोड़ लोगों को शौचालय दिया है। जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख का फ्री इलाज दिया है। 2013 और 2017 के कुंभ का अंतर आपने देखा होगा। सीएम ने कहा कि 2019 के कुंभ को पूरी दुनिया में सराहा गया। उसे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन का खिताब मिला। प्रयागराज की नगरी प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाने का काम करती है। इसलिए यहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण कराकर हम प्रयागराज को न्याय की राजधानी बनाना चाहते हैं। एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट की सौगात दी जा रही है। पहले की सरकार का नारा था कि जो जमीन खाली है, वह हमारी है। अब उस जमीन को वापस कराकर उस पर आवास बनाया जा रहा है।
लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
सीएम बोले कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे थे और बाकी दल होम क्वारंटीन थे। वह समाज में डर फैला रहे थे। वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे। लेकिन हमने यूपी में 19.25 करोड लोगों को वैक्सीन लगवाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हेल्थ वर्कर्स को प्रिकाशरी डोज और 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उनका मैं अभिनंदन करता हूं और जो बाकी रह गए है ंउनसे कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं।
'रामराज का प्रतीक है योगीराज
इसके पहले कैबिनेट मंत्री और शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने योगीराज की रामराज से तुलना की। उन्होंने कहा कि शहर पश्चिमी का माफिया गुजरात की जेल में सड़ रहा है। सीएम योगी जो कहते हैं उसे करते हैं। असरावल में 200 बीघे जमीन पर भी गरीबों के लिए आवास बनने जा रहे हैं। माफियाराज और गुंडाराज खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब जमीन खाली कराई तो वहां सपा के झंडे पड़े हुए थे। इससे पता चलता है कि सपा सरकार तो अतीक एंड कंपनी के लिए मुखौटा है, काम किसी और को करना है। उन्होंने कहा कि फिर से मदरसा कांड खुलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।
मंच पर रही विधायकों की जमात
भूमि पूजन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी मौजूद नही थे। मंच पर सांसद केसरी देवी पटेल, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह सहित प्रयागराज के तमाम विधायक विक्रमाजीत मौर्या, नीलम करवरिया, हर्ष बाजपेई, प्रवीण पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रंजना त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पहले गायक मनोज गुप्ता सहित तमाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। जिससे जनता ने चाव से सुना।
दो घंटे लेट पहुंचे सीएम
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को दोपहर ढाई बजे आना था लेकिन वह दो घंटे लेट पहुंचे। वह कौशांबी में आयोजित कार्यक्रम में से देरी से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। अपने 18 मिनट के भाषण में सीएम ने गरीबों के साथ व्यापारियों को भी साधने की कोशिश की। मंच से उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर लूकरगंज स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास, 158 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र का वितरण किया। आवास की चाबी पाने वाले लाभार्थियों में सुबीना बानो, गीता, मंजू देवी, शीला देवी, सोनी, सुनीता देवी, प्रीति मौर्या, नंदलाल, पूजा चौहान, संजू कनौजिया, कविता, कल्लो प्रजापति शामिल रहे। ओडीओपी के तहत आशीष तिवारी को 50 लाख का चेक दिया गया। गार्गी, सत्यम जायसवाल और शिवा त्रिपाठी को लैपटाप दिया गया। त्रिभुवन पटेल को 12 लाख का चेक, ब्रजेश कुमार को 3.10 लाख का चेक दिया गया। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।