प्रयागराज (ब्यूरो)। एनसीआर हेडक्वार्टर में यह मिटिंग कुंभ २०२५ की तैयारियों के दृष्टिगत बुलायी गयी थी। अध्यक्षता जीएम एनसीआर प्रमोद कुमार ने की। सिविल प्रशासन की ओर से कमिश्नर विजय विश्वास पंत, आईजी रेंज आरके सिंह, डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेश पांडे के अलावा जिला प्रशासन के अफसर व एवं रेल प्रशासन की ओर से अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा, एनसीआर मुख्यालय से प्रमुख विभागाध्यक्ष, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई बाधा नहीं होगी। जहां कहीं भी किसी परियोजना के लिए धन के शेयरिंग की आवश्यकता होगी आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
ये काम हैं प्रायोरिटी लिस्ट में
सूबेदारगंज स्टेशन के लिए प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज से एक मार्ग जोड़ जायेगा
कानपुर मार्ग साइड से स्टेशन को चौड़ा किया जायेगा
नैनी स्टेशन संपर्क मार्ग एवं छिवकी स्टेशन मार्ग का चौहरीकरण किया जायेगा
झूंसी स्टेशन की कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर काम किया जायेगा
झूसी स्टेशन को समग्र रूप से विकसित किया जायेगा
निरंजन पुल को भविष्य के दो अतिरिक्त रेल मार्ग के लिए चौड़ा किया जायेगा
आईईआरटी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित आरओबी की बाधाओं को दूर किया जायेगा